1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में रेडिएशन लीक, पांच बीमार

९ अप्रैल २०१०

नई दिल्ली में एक औद्योगिक इलाके में पांच लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद वैज्ञानिकों ने रेडिएशन की जांच की है. गुरुवार शाम चार लोगों का जिस्म अचानक काला हो जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

https://p.dw.com/p/MrYK
तस्वीर: AP

मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में ये लोग किसी चमकदार पदार्थ के सम्पर्क में आए थे. बाद में डॉक्टरों और पुलिस ने रेडिएशन की पुष्टि की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शरद अग्रवाल ने कहा, विशेषज्ञों की एक टीम ने रेडिएशन के स्रोत का पता लगा लिया है और उसे जांच के लिए भेज दिया है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार रेडियोएक्टिव पदार्थ दुकानदार द्वारा लाए गए मेडिकल कूड़े का हिस्सा था, जो स्वयं गंभीर हालत में है.

गुरुवार रात से परमाणु ऊर्जा विभाग के वैज्ञानिक रेडिएशन के आयाम की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कूड़े से रेडिएशन की पुष्टि की है. इसके अलावा घटनास्थल से एक किलोमीटर के इलाक़े को सील कर दिया है और इस बात की जांच कर रहे है कि क्या इलाके में रेडिएशन का कोई और स्रोत भी है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी के सदस्य बीबी भट्टाचार्य ने कहा है कि रेडिएशन जारी करने वाले पदार्थ की शिनाख़्त कोबाल्ट 60 के रूप में हुई है. भट्टाचार्य का कहना है कि कोबाल्ट का इस्तेमाल निर्माण उद्योग में होता है, ख़ासकर वेल्डिंग के लिए. इसका उपयोग कैंसर क उपचार में रेडियो थेरापी के लिए भी होता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य