1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना: कोरियाई कंपनी को भारत में दवा के परीक्षण की अनुमति

११ अगस्त २०२०

दक्षिण कोरिया की दवा कंपनी देवूंग को भारत में कोविड-19 के इलाज के लिए उसकी एक दवा के परीक्षण की अनुमति मिल गई है. देवूंग नई दिल्ली-स्थित दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के साथ साझेदारी में दवा का परीक्षण करेगी.

https://p.dw.com/p/3glrY
Indien Mumbai | Coronakrise
तस्वीर: Reuters/H. Kamani

दक्षिण कोरिया की दवा कंपनी देवूंग फार्मा ने कहा है कि उसे भारत में कोविड-19 के इलाज के लिए उसकी एंटी-पैरासाइटिक दवा निक्लोसमाइड के परीक्षण की अनुमति मिल गई है. भारत में दवाओं की नियामक संस्था सीडीएससीओ ने कंपनी को शुरूआती चरण के मानव ट्रायल की अनुमति दे दी है. ट्रायल का पहला चरण इसी महीने शुरू हो जाएगा और इसमें दवा कितनी सुरक्षित है ये जांच करने के लिए 30 स्वस्थ लोग भाग लेंगे.

देवूंग नई दिल्ली-स्थित दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के साथ साझेदारी में दवा का परीक्षण करेगी. मैनकाइंड फार्मा फिर दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल में कोरोना वायरस से मध्यम स्तर और गंभीर संक्रमण के मरीजों की जांच करेगी.

देवूंग ने कहा कि भारत में होने वाले इन परीक्षणों के नतीजों का इस्तेमाल यूरोप और अमेरिका में निर्यात पर्मिट लेने के लिए किया जाएगा. कंपनी के संचार कार्यालय में वाइस-प्रेसिडेंट नेथन किम ने रॉयटर्स को बताया कि कंपनी दक्षिण कोरिया में एक और अलग, पहले चरण के ट्रायल की अनुमति की भी प्रतीक्षा कर रही है.

Interferon Alfa 2B Mittel zur Behandlung von Covid-19
कुछ महीनों पहले क्यूबा ने दावा किया था कि एंटी-वायरल दवा इंटरफेरॉन अल्फा 2बी का इस्तेमाल चीन में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए हो रहा है.तस्वीर: Reuters/Str

कंपनी ने जून में जानवरों में इस दवा के तीन महीन के ट्रायल पूरे कर लिए थे और पाया था कि दवा के असर से जानवरों के फेफड़ों में कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो गया. दुनिया में तीन और कंपनियां कोरोना वायरस के इलाज के लिए निक्लोसमाइड को लेकर परीक्षण कर रही हैं, लेकिन सिर्फ देवूंग ही ऐसी कंपनी है जो दवा के एक ऐसे किस्म को तैयार कर रही है जिसे मरीज को मुंह से नहीं लेना पड़ेगा.

कोविड-19 के पुख्ता इलाज के लिए अभी तक किसी भी दवा की पुष्टि नहीं हुई है. दुनिया भर की दवा बनाने वाली कंपनियां महामारी के इलाज के लिए दवा बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. कई एंटी-वायरल दवाओं के मानव ट्रायल के निर्णायक नतीजे नहीं आए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया में 7,39,000 लोग मारे जा चुके हैं.

सीके/एए (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी