1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण एशिया आतंक का सबसे बड़ा केंद्र

२९ अप्रैल २०१०

नई रिपोर्ट में सामने आया है कि दुनिया में दक्षिण एशिया आतंक का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. इस रिपोर्ट में अफग़ानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों के बारे में भी लिखा गया है.

https://p.dw.com/p/N8Qx
तस्वीर: AP

अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण एशिया आतंक का सब से बड़ा केंद्र बन गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बढ़ते आतंक के कारण दक्षिण एशिया अब मध्य पूर्व से भी ज़्यादा असुरक्षित हो गया है. साल 2009 के दौरान पूरे दक्षिण एशिया में 15 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की जानें गईं.

आतंकवाद से सामना करने के लिए बनाए गए केंद्र नैशनल काउंटर टैररिसम सेंटर ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष अफगानिस्तान में करीब 7 हज़ार लोग आतंकवादी हमलों का शिकार हुए. यह 2008 की तुलना में 44 प्रतिशत ज़्यादा है. पाकिस्तान में भी 30 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई. वहां पिछले साल 8,600 लोग आतंकवाद का शिकार हुए.

हालांकि इराक में आतंकवाद के कम मामले सामने आए है. यहां आतंकवादी हमलों की संख्या एक तिहाई कम हुई है. इसी कारण विश्व में कुल आतंकवाद के मामलों में कमी देखी गई है. लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बढती आतंकवादी गतिविधियां चिंता का विषय बनी हुई हैं.

रिपोर्टः एजंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः आभा मोंढे