1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका मेक्सिको का मैच ड्रॉ

११ जून २०१०

दक्षिण अफ्रीका और मेक्सिको के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप का पहला मैच ड्रॉ हो गया है. दोनों टीमों ने किए एक एक गोल. अगला मैच फ्रांस और उरुग्वे के बीच होना है.

https://p.dw.com/p/Nosm
तस्वीर: AP

पहले हाफ में दोनों टीमें कोई मैच नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में खेल शुरू करने के कुछ ही देर बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम बफाना बफाना के स्ट्राइकर सिफिवे शाबालाला ने पहला गोल दागा और टीम को बढ़त दिलाई. जोहानिसबर्ग के सॉकर सिटी में ग्रुप ए के पहले मैच में मेज़बान टीम ने अपनी बढ़त कायम करने की कोशिश की लेकिन मेक्सिको के रफाएल मार्केवेज़ ने गोल दाग कर स्कोर बराबर कर दिया.

मेक्सिको ने खेल ज़ोरदार शुरू किया था लेकिन उसे स्कोर बराबर करने में 79 मिनट लगे.

मैच में मेक्सिको पहले हाफ में हावी रही. जिओवानी दोस सांतोस ने आक्रामक खेल दिखाते हुए अपने लिए मौके बनाए. गुइलैम्रो फ्रांको और कार्लोस वेला ने भी विपक्षी टीम पर दबाव बढा़ने की कोशिश की. 37 वें मिनट में लगा कि मेक्सिको का गोल हो जाएगा लेकिन गेंद गोल से बाहर चली गई.

दूसरे हाफ में दक्षिण अफ्रीका को खेल की लय मिली और उसने गोल किया. पांच मिनट बाद खुने ने दोस सांतोस का गोल बचा लिया लेकिन खेल ख़त्म होने के 11 मिनट पहले मेक्सिको ने स्कोर बराबर कर दिया.

हालांकि दक्षिण अफ्रीका मैच नहीं जीत सका लेकिन फैन्स ने स्टेडियम में ज़बरदस्त माहौल बना रखा था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एन रंजन