1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफीक्रा से तीन शतक, विशालकाय स्कोर

२० जून २०१०

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीन तीन शतकों की मदद से छह विकेट पर 543 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया है. पारी समाप्ति की घोषणा के बाद विंडीज का एक विकेट गिरा.

https://p.dw.com/p/NxwQ
कालिस के नाम 110 रनतस्वीर: AP

कप्तान ग्रेम स्मिथ ने जो शुरुआत की थी, उसे बाद में याक कालिस और एबी डीविलियर्स ने आगे बढ़ाया और इन तीनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक जमाए. स्मिथ ने 132 रन बनाए, जबकि कालिस 110 रन पर आउट हुए. लेकिन डीविलियर्स 135 रन बना कर भी आउट नहीं हुए.

Graeme Smith, Kapitän der südafrikanischen Cricketmannschaft
स्मिथ ने बनाए 132 रनतस्वीर: AP

स्मिथ ने छह विकेट पर 543 रन का स्कोर बनने के बाद पारी समाप्ति की घोषणा कर दी और वेस्ट इंडीज से बल्लेबाजी करने को कहा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान क्रिस गेल 42 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि देवनारायण 33 रन बना कर खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज डाउलिन 10 रन बना कर आउट हो चुके हैं.

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 163 रन से जीता है. दूसरे टेस्ट में दो दिन के खेल के बाद वह जहां पहुंच चुका है, वहां से कम से कम हार तो नहीं दिखती है. विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को इस सीरीज में जीत दर्ज करनी है. अगर वह यह मैच जीत जाता है तो सीरीज उसकी झोली में चली जाएगी. लेकिन अगर यह मैच ड्रॉ होता है तो उसे तीसरा और आखिरी मैच जरूर जीतना होगा.

भारत दुनिया में पहले नंबर की टेस्ट टीम बना हुआ है. दक्षिण अफ्रीका अगर यह सीरीज बराबर करता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर चला जाएगा, लेकिन अगर वह सीरीज हार जाता है तो श्रीलंका से भी नीचे फिसल कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़