1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेज शोर में भी आराम से बात कराएगा हियरफोन

ओंकार सिंह जनौटी
१६ दिसम्बर २०१६

किसी ने हेडफोन लगाया हो तो लगता है कि वह शख्स बातचीत करने के मूड में नहीं है. लेकिन दिग्गज कंपनी बोस ने अब एक खास हियरफोन बनाया है जो भीड़ में आराम से बातचीत करने की सुविधा देगा.

https://p.dw.com/p/2UKIv
Welt Erde Globus Kopfhörer Musik Headphones
तस्वीर: Fotolia/RTimages

स्पीकर और हेडफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बोस ने नई मशीन को हियरफोन नाम दिया है. मशीन में कोई तार नहीं है. ईयरबड्स की तरह दिखने वाली मशीन को कान में डाला जाएगा. हियरफोन आस पास मौजूद शोर को न्यूनतम कर देंगे. हियरफोन में लगे माइक्रोफोन की दिशा जिस तरफ की जाएगी उस तरफ के व्यक्ति की आवाज शोर गुल के बीच में बड़ी आराम से साफ साफ सुनाई देगी.

हियरफोन नॉयज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह तकनीक, शोर गुल की आवृत्ति की बिल्कुल उल्टी ध्वनि तरंगे पैदा करती है. एक साथ बिल्कुल विपरीत ध्वनि तरंगें जब एक दूसरे से टकराती है तो उसका असर बहुत ही कम हो जाता है.

Deutschland Club-Konzert von Metallica bei Circus HalliGalli in Berlin
कई तरह के शोर को खत्म करेगी नॉयज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजीतस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Carstensen

बोस का दावा है कि हियरफोन को स्मार्टफोन ऐप से नियंत्रित किया जाएगा. ऐप के जरिये तय किया जाएगा कि किस दिशा से आने वाली कौन सी आवाज सुननी है. अगर ऐप का इस्तेमाल किये बिना किसी और दिशा की आवाज सुननी हो तो हियरफोन को उस दिशा की तरफ घुमाना भर पड़ेगा.

कंपनी का दावा है कि हियरफोन से लाइव कॉन्सर्ट के दौरान होने वाले लोगों के शोर को खत्म कर सिर्फ म्यूजिक तक सुना जा सकेगा. कंपनी ने कहा, "डायरेक्शनल माइक्रोफोन्स शोर भरी जगह में भी आपका ध्यान बातचीत पर रखते हैं. फोकस, जो आवाज आप सुनना चाहते हैं उसे घटा या बढ़ा सकता है."

अनुमान लगाया जा रहा है कि हियरफोन आम हेडफोन और हियरिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी पड़ेगा. 20वीं सदी की शुरुआत में कान में सुनने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीनें बनाई जाने लगीं. अब तक यही इस्तेमाल की जा रही हैं. अमेरिकी शहर मैसाच्युसेट्स की कंपनी बोस का कहना है कि नई मशीन बातचीत में होने वाली परेशानी को बेहतरीन ढंग से खत्म कर देगी.