1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगवा लड़कियों को पश्चिम की मदद

६ मई २०१४

नाइजीरिया में अगवा की गई सैकड़ों स्कूली लड़कियों की रिहाई में अब पश्चिमी देश मदद करेंगे. कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हराम ने इन्हें बेचने और गुलाम बनाने की धमकी दी है.

https://p.dw.com/p/1BuNQ
तस्वीर: Reuters

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारी हार्फ ने स्कूली लड़कियों के अपहरण को "घृणित" बताते हुए कहा कि अमेरिका जैसी मदद चाहिए वैसी करने को तैयार है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि अमेरिकी सेना वहां मदद करेगी. अमेरिकी उप विदेशमंत्री सैरा सेवॉल नाइजीरिया पहुंच रही हैं और वहां वह संकट पर बातचीत करेंगी. अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी मदद करने की घोषणा की है. विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि उनका देश नाइजीरिया को व्यावहारिक मदद देने के लिए तैयार है.

नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन पर इस मामले में कार्रवाई करने का भारी दबाव है, हालांकि उन्होंने पूरे मामले पर कई दिनों की चुप्पी के बाद दो दिन पहले अपना पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे लड़कियों की रिहाई करवाने की कोशिश करेंगे. 200 से ज्यादा अपह्त लड़कियों के माता पिता प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका आरोप है कि सरकार लड़कियों की रिहाई के लिए कुछ नहीं कर रही.

Nigeria Terror Imam Abubakar Shekau von Boko Haram
बोको हराम का सरगनातस्वीर: picture-alliance/AP

कट्टरपंथी इस्लामी गुट बोको हराम ने तीन हफ्ते बाद स्कूली लड़कियों के अपहरण की जिम्मेदारी लेते हुए 57 मिनट का एक वीडियो जारी किया. जिसमें गुट के सरगना अबूबकर शेकाऊ ने कहा, "मैंने तुम्हारी लड़कियों का अपहरण किया है. मैं फिर कहूंगा पश्चिमी शिक्षा बंद होनी चाहिए. मैंने तुम्हारी लड़कियों को उठाया है और मैं उन्हें बाजार में बेच दूंगा." शेकाऊ ने बताया कि उसके गुट ने लड़कियों को गुलामों की तरह रखा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता था कि शेकाऊ सेना की ड्रेस पहले हथियारबंद लोगों के सामने खड़ा है और दो पिक अप ट्रक सबमशीन गन के साथ खड़े हैं. उसके पीछे मुंह ढंके छह आदमी भी खड़े थे.

शेकाऊ ने कहा, "मैंने पश्चिमी स्कूल में लड़कियां उठाई तो आप परेशान हो गए. मैंने कहा कि पश्चिमी शिक्षा बंद होनी चाहिए. लड़कियों को शादी करनी चाहिए. मैं 12 साल की लड़कियों की शादी करवा दूंगा." यह वीडियो शेकाऊ ने हाउसा, अरबी, और इंग्लिश में भी रिकॉर्ड किया है. इतना ही नहीं उसने यह भी कहा, "मैं नौ दस साल की लड़कियों को भी बेचूंगा क्योंकि वो बड़ी होती हैं और उनका बाजार बड़ा है."

Nigeria Bombenanschlag in Abuja
अबुजा में बम हमलातस्वीर: picture-alliance/dpa

इस वीडियो ने दुनिया भर में गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि 16 से 18 साल की कई लड़कियों की नाइजीरिया की सीमा से दूसरे देशों में तस्करी होने पर इन लड़कियों को ढूंढना मुश्किल हो जाएगा. उधर अपुष्ट खबरों के मुताबिक लड़कियों को चैड और कैमरून की सीमा पर ले जाया गया और उन्हें गुड़िया की तरह दुल्हन के तौर पर 12 डॉलर में बेच दिया गया.

अपहरण के कुछ ही घंटे पहले बोको हराम ने ही राजधानी अबुजा में कार बम धमाका किया जिसमें 75 लोग मारे गए. पहली मई के दिन भी इसी तरह का विस्फोट हुआ. अबुजा में सात मई से विश्व आर्थिक फोरम की बैठक होनी है और चीनी प्रधानमंत्री ली केचियांग यहां पहुंचेंगे.

बोको हराम गुट लगातार ज्यादा हिंसक होता जा रहा है. 2014 के दौरान इस गुट ने 1,500 लोगों की जान ली है. पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हराम के सशस्त्र लड़ाके घूमते रहते हैं. साल 2009 से यह गुट सरकारी संस्थानों और नागरिकों पर हमले कर रहा है. तब से अब तक करीब छह हजार लोग उत्तरी नाइजीरिया में मारे जा चुके हैं.

एएम/एमजे (एएफपी, डीपीए)