1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तारिक फतह पर जमकर बरसे पाकिस्तान के लोग

अशोक कुमार
२० अक्टूबर २०१६

पाकिस्तान में लोग सोशल मीडिया पर कनाडा के दूतावास को बंद करने की मुहिम चला रहे हैं. इसकी वजह हैं तारिक फतह जो अकसर पाकिस्तान और मुसलमानों की आलोचना करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं.

https://p.dw.com/p/2RSt9
Symbolbild Twitter
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Drew

भारत में अकसर टीवी पर होने वाली बहसों में दिखने वाले कनाडाई नागरिक तारिक फतह को लेकर पाकिस्तान में कई लोग सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं.

ट्विटर हैंडल @umiiFeels12 से ट्वीट किया, "कनाडा का एक नागरिक करोड़ों पाकिस्तानियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा जा रहा है और हमारी सरकार चुप है.”

वहीं संगीन जादरान नाम के ट्विटर यूजर ने भारत पर इल्जाम लगाया कि वो तारिक फतह को इस्लाम और पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है.

पाकिस्तान में भव्य प्राचीन मंदिर की ये तस्वीरें आपने देखी हैं?

अब्दुल आम पाकीज नाम के यूजर ने कनाडाई दूतवास को बंद करने की मुहिम पर ही सवाल उठाया है. वो कहते हैं कि कनाडा में तो तारिक फतह को जानता कौन है, ये तो भारत की खुफिया एजेंसी रॉ है जो उन्हें इस्तेमाल कर रही है.

लेकिन मलिक अचकजई ने इस पूरी मुहिम को कठघरे में खड़ा किया है और लिखते हैं कि दुनिया में अलग थलग पड़ चुका पाकिस्तान अब इस तरह अपने बचाव में जुटा है.

दुनिया के खतरनाक देशों की फेहरिस्त में पाकिस्तान का कौन सा नंबर है, देखिए.

वहीं शाहिद अब्बासी लिखते हैं कि वो इस बात से हैरान है कि कोई व्यक्ति अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किस तरह नफरत फैला सकता है. उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से इस मामले में दखल देने को कहा है.

पाकिस्तान साइबर फोर्स नाम के एक यूजर ने कनाडा में रहने वाले मुसलमानों की इस बात के लिए आलोचना की है कि वो इस्लाम के बारे में कही गई तारिक फतह की बातों का विरोध क्यों नहीं करते हैं.

हजारों लोग तारिक फतह को लेकर पाकिस्तान में ट्वीट कर रहे हैं.