1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताबूतों के साथ बैंकॉक में प्रदर्शन

१२ अप्रैल २०१०

थाइलैंड के लाल कमीज़ प्रदर्शनकारियों ने आज फिर बैंकॉक की सड़कों पर जुलूस निकाले. इस बार वे उन लोगों की याद में ख़ाली ताबूत ले कर चल रहे थे, जो सप्ताहांत को पुलिस और सेना के साथ झड़पों में मारे गये थे.

https://p.dw.com/p/Mtyy
अशांत बैंकॉकतस्वीर: AP

एक देशव्यापी टेलीविज़न संबोधन में प्रधानमंत्री अभिसीत वेज्जाजीवा ने कहा, "सारी तस्वीर को देखने पर हम साफ़ साफ़ यही पाते हैं कि आतंकवादियों ने लोकतंत्रवादी प्रदर्शनों का अशांति भड़काने के लिए दुरुपयोग किया." शनिवार के उग्र प्रदर्शनों के दौरान चार सैनिकों और एक जापानी कैमरामैन सहित 21 लोग मारे गये और 800 से अधिक घायल हो गये.

प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के त्यागपत्र और नये चुनावों की मांग कर रहे थे.

थाइलैंड के समाचारपत्रों के अनुसार सरकार इस संकट से पिंड छुड़ाने के लिए अब छह महीनों के भीतर ही मध्यावधि चुनाव कराने का मन बना रही है. सत्तारूढ़ गठबंधन की छोटी पार्टियां इसके लिए दबाव डाल रही हैं. कोई निर्णय कल, मंगलवार को पड़ रहे थाई नववर्ष के बाद होने की संभावना है.

2006 में बलपूर्वक हटा दिये गये पूर्व प्रधानमंत्री थकसीन शिनावात्रा के समर्थक लाल कमीज़धारी आज भी संसद तुरंत भंग कर देने और नये चुनाव कराने की मांग कर रहे थे.

थाइलैंड के चुनाव आयोग ने इस बीच इस समय सत्तारूढ़ डेमोक्रैटिक पार्टी को भंग कर देने की मांग की है, क्योंकि उसने 2005 के चुनावों के समय ग़लत तरीकों से धन इकट्ठा किये थे. उस समय के पूर्व प्रधानमंत्री थकसीन स्वयं तो अरबपति धनकुबेर हैं और अब विदेशी निर्वासन में रह रहे हैं, पर उनके समर्थक मुख्य रूप से देहाती इलाकों ओर मज़दूर वर्ग के लोग हैं और उनकी वापसी चाहते हैं. सप्ताहांत को मारे गये एक प्रदर्शनकारी की मां का कहना था कि वे बहुत दुखी हैं, पर उन्हें गर्व भी है कि उनरा बेटा शहीद बन गया है.

झड़पों के बारे में सरकार का कहना है कि उस के दौरान ऐसी अश्रुगैस इस्तेमाल की गयी और ऐसे हथगोले फेंके गये, जो सेना के पास हैं ही नहीं, जबकि लाल कमीज़ वाले प्रदर्शनकारियों के प्रवक्ता सीन बूनप्राकोंग का कहना हैः

हमें पता है कि सैनिकों ने सैनिकों पर गोलियां चलायीं. हम पूरी तरह जांच तो नहीं कर सके हैं, लेकिन 70 प्रतिशत सैनिक तरबूजी सैनिक हैं. एक सैनिक ने मुझ से कहा, उसकी कंपनी के दस लोग फ़ायरिंग नहीं करेंगे. - सीन बूनप्राकोंग

थाइलैंड के लाल कमीज़धारी उन सैनिकों को तरबूजी सैनिक कहते हैं, जो तरबूज की तरह बाहर से हरी वर्धीधारी, पर भीतर से उनकी तरह लाल विचारों वाले हैं.

थाइलैंड में राजनैतिक तनावों के कारण कुछेक एशिया देशों ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे वहां की यात्रा से परहेज़ करें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/राम यादव

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य