1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तंग जीन्स से हुआ लकवे का असर

२३ जून २०१५

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को स्किन फिट जीन्स के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. स्किन फिट जीन्स पहने महिला की टांगें पैंट के अत्यंत कसे होने के कारण सुन्न पड़ गईं और वह गिर पड़ी.

https://p.dw.com/p/1Fm6L
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Grant

यह महिला अपने किसी रिश्तेदार की घर बदलने में मदद कर रही थी. तंग जीन्स पहने हुए वह सामान रख उठा रही थी. जिस समय वह पार्क से गुजर कर घर की ओर जा रही थी इसी बीच उसके पांव और टांगें सुन्न हो गईं और वह जमीन पर गिर गई.
न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर थॉमस किंबरल ने बताया, "किसी ने गौर नहीं किया कि वह गिर गई है और वह उसी हालत में कई घंटे वहां पड़ी रही." उन्होंने बताया कि इसके बाद वह महिला किसी तरह रेंगती हुई सड़क तक पहुंची. वहां से उसने टैक्सी ली और रॉयल एडीलेड हॉस्पिटल पहुंची. रिपोर्ट के मुताबिक यहां उसकी जींस को तुरंत काटा गया.
किंबलर ने कहा, "उसने कंपार्टमेंट सिंड्रोम विकसित कर लिया था. तंग जीन्स की वजह से उसकी पिंडलियों की मांसपेशियों तक जाने वाला रक्त प्रवाह रुक गया. इसी की प्रतिक्रिया में मांसपेशियों से उसके पैरों के निचले हिस्से में स्थित दो नसों पर इतना दबाव आया जिससे उसके पांव सुन्न हो गए."
उन्होंने बताया कि जिस समय वह अस्पताल आई उसकी हालत बहुत बुरी थी. उसे तुरंत आईवी ड्रिप लगाई गई ताकि जो भी हानिकारक प्रोटीन हैं उनकी सफाई की जा सके. अस्पताल में तीन-चार दिन रखे जाने के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ. अस्पताल छोड़ते समय वह चलने की हालत में आ गई थी.
एसएफ/एमजे (डीपीए)