1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रोन से पहुंचा दुनिया का पहला पित्जा

१७ नवम्बर २०१६

न्यूजीलैंड में दावा किया गया है कि वहां फास्टफूड कंपनी डॉमिनोज ने ड्रोन की मदद से दुनिया का पहला पित्जा पहुंचाया है.

https://p.dw.com/p/2SoA0
Neuseeland Pizza-Drohne in Auckland
तस्वीर: Reuters/Domino's

फास्टफूड की दिग्गज कंपनी डॉमिनोज ने दावा किया है कि उन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल कर दुनिया का पहला पित्जा पहुंचाया है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने आसमानी रास्ते से खाने पीने की चीजों को पहुंचाने के विचार को पहली बार सफलतापूर्वक सच्चाई में बदल दिया है.

दुनिया का पहला हवाई पित्जा बुधवार को डॉमिनोज के न्यूजीलैंड विभाग ने डिलीवर किया. फास्ट फूड श्रृंखलाएं हवाई मार्ग से खाना पहुंचाने के बाजार में जल्द से जल्द अपनी पकड़ बनाना चाहती हैं. डोमिनोज ने ड्रोन से राजधानी ऑकलैंड के उत्तर में स्थित वांगापाराओआ में रहने वाले एक युगल के लिए दो पित्जा पहुंचाए.

इस विभाग के प्रमुख डॉन मीज ने बताया कि ड्रोन पित्जा पहुंचाने के काम का एक जरूरी हिस्सा बन जाएंगे. मीज ने कहा, "ये (ड्रोन) ट्रैफिक जाम और बत्तियों से बच जाते हैं. ये सुरक्षित तरीके से काम करते हुए कम समय और छोटी दूरी तय कर सीधे खरीददार के घर पहुंच जाते हैं..भविष्य ऐसा ही है."

इस तरह की पहली ड्रोन डिलीवरी में दो पित्जा पहुंचाने में मात्र तीन मिनट का समय लगा. इतने कम समय में तो कई बार डिलीवरी करने वाले कर्मचारी अपनी कार भी पार्किंग से नहीं निकाल पाते. डॉमिनोज के जनरल मैनेजर स्कॉट बुश इस तकनीक को "गेम चेंजर" मानते हैं.  

बुश ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में सारे ऑर्डर ही ड्रोन के माध्यम से भेजे जाएंगे." डॉमिनोज का कहना है कि वे न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान, बेल्जियम, फ्रांस, नीदरलैंड्स और जर्मनी में भी इसे आजमाने के बारे में सोच रहे हैं. बहुत पहले की बात नहीं है जब ड्रोन को सिर्फ मिलिट्री के ही साथ जोड़ कर देखा जाता था. लेकिन पिछले कुछ वक्त से इन्हें बेहतरीन तस्वीरें लेने के काम में लाया जा रहा है. कई जगह ड्रोन वाले मुकाबले भी होने लगे हैं. इसके अलावा ड्रोन से सामान की सप्लाई करने की योजना के लिए ऑनलागजइन कंपनी अमेजन काफी चर्चा में रहती है.

आरपी/एके (एएफपी)