1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डोपिंग के आरोप में पांच खिलाड़ी निलंबित

३ सितम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने से एक महीने पहले भारत के पांच खिलाड़ी डोपिंग टेस्ट में फेल. चार पहलवान और गोला फेंक में शामिल होने वाला एक खिलाड़ी राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी की टेस्ट में डोपिंग के दोषी.

https://p.dw.com/p/P3SB
तस्वीर: picture-alliance / ZB

इन सभी खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है. रिपोर्टों में सामने आया कि इनके शरीर में प्रतिबंधित दवाओं की मात्रा पाई गई. कुश्ती टीम के तीन पुरुष खिलाड़ी राजीव तोमर, सुमित, मौसम खत्री, और महिला खिलाड़ी गुरशरणप्रीत कौर और गोला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सौरव विज डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए. ये टेस्ट 8 अगस्त को की गई थी.

BdT Pakistan Ringer Lahore
डोपिंग के चक्कर में फंसे पहलवानतस्वीर: AP

तोमर भारत के अग्रणी कुश्ती खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और उन्हें इस साल खेल के लिए अर्जुन अवॉर्ड भी दिया गया था. उन्हें कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल का उम्मीदवार समझा जा रहा था. भारतीय मीडिया में छपी रिपोर्टों में कहा गया है कि इन सभी खिलाड़ियों को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है और उनकी जगह खेल में भाग लेने वाले दूसरे खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई है.

अब इस मामले की सुनवाई होगी जिसमें इन पांचों खिलाड़ियों को सफाई देने का मौका दिया जाएगा. ये दूसरी बार हुआ है कि कुश्ती के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम से निलंबित किया गया हो. जनवरी में भी स्टेरॉयड लेने के मामले में चार खिलाड़ियों को कुश्ती टीम से बाहर किया गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें