1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डाकिया नहीं, ड्रोन डाक लाया

१० दिसम्बर २०१३

जर्मनी की डॉयचे पोस्ट डीएचएल ड्रोन के जरिए उन इलाकों में डिलीवरी का परीक्षण कर रही है जहां पहुंचना मुश्किल है. हाल ही में अमेरिका की कंपनी अमेजन ने एलान किया है कि वो ड्रोन के जरिए डिलीवरी को सच करने जा रही है.

https://p.dw.com/p/1AVyE
तस्वीर: picture-alliance/dpa

Delivery drone test

रिमोट से चलने वाले ड्रोन को राइन नदी के आर पार दो बार उड़ाया गया. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने हाल ही में कहा था उनकी कंपनी मिनी ड्रोन का ऐसा बेड़ा तैयार कर लेगी जिनसे ग्राहकों तक छोटे पैकेट आधे घंटे में पहुंचाए जा सकें. लेकिन इस तरह की डिलीवरी में कुछ समय लगेगा क्योंकि इसकी कानूनी इजाजत जरूरी है. इसके साथ ही मौसम भी ड्रोन डिलीवरी के लिए अड़चन पैदा कर सकता है.

रिपोर्ट: चिपोंडा चिमबेलू/एए

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें