1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"डर्टी पॉलटिक्स की असली मैडमजी मै"

१४ जनवरी २०१५

मल्लिका शेरावत इन दिनों केसी बोकाडिया की फिल्म 'डर्टी पॉलटिक्स' में काम कर रही हैं. इस फिल्म की तुलना प्रियंका चोपड़ा की आनेवाली फिल्म 'मैडमजी' से की जा रही है.

https://p.dw.com/p/1EJbn
तस्वीर: I. Gavan/Getty Images

प्रियंका चोपड़ा ने भले ही 'डर्टी पॉलिटिक्स' और 'मैडमजी' की समानता को सिरे से खारिज कर दिया हो लेकिन मल्लिका शेरावत का मानना है कि यह दोनों फिल्में एक दूसरे से अलग नहीं होकर भी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मल्लिका ने इस बारे में कहा, "मैडम जी के साथ डर्टी पॉलिटिक्स की समानता की बात करें तो दोनों फिल्में एक ही रिंग में खड़ी हैं."

फिल्म की कहानी के बारे में मल्लिका ने कहा, "डर्टी पॉलिटिक्स एक आम औरत की कहानी है जो सत्ता के लालच में भ्रष्ट हो जाती है. इसमें एक आम औरत को केंद्र में रखा गया है क्योंकि मेरा मानना है कि जरूरी नहीं कि आम औरत घर में बैठकर सिर्फ चूल्हा चौका ही करे. उसकी भी महत्वाकांक्षाएं हो सकती हैं."

प्रियंका चोपड़ा की फिल्मों की सफलता को देखते हुए कई बार उनके सामने दूसरी फिल्मों के रिलीज को टाल भी दिया जाता है लेकिन मल्लिका प्रियंका को टक्कर देने के लिए तैयार नजर आ रही हैं, "अब यह तो समय ही बताएगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों को अधिक प्रभावित करती है. लेकिन आप इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते कि डर्टी पॉलिटिक्स में मल्लिका शेरावत और उसका सेक्स अपील है. यह एक लड़ाई है जिसमें मैं साबित कर दूंगी कि डर्टी पॉलिटिक्स की असली मैडमजी मैं ही हूं."

आईबी/एमजे (वार्ता)