1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर के सुपरस्टार

२६ जून २०१४

पोप फ्रांसिस और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर छाए हुए हैं. पोप की बातें सबसे ज्यादा रीट्वीट की जाती हैं तो मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

https://p.dw.com/p/1CQMX

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने ट्वीट्स और फॉलोवर्स के बारे में आंकड़ें जारी किए हैं. इन्हें वार्षिक ट्विप्लोमेसी सर्वे का नाम दिया गया है. सर्वे के प्रमुख मैथियाज लुफकेंस के मुताबिक, "आपको कितने लोग फॉलो करते हैं, ये उतना अहम नहीं है. आप की बातों में कितने लोग शामिल होते हैं, यह अहम है."

विनम्र व्यक्तित्व और सेवा भाव के साथ अंध पूंजीवाद की मुखालफत करने वाले पोप फ्रांसिस ने दुनिया भर के लोगों को अपना मुरीद बनाया है. उनका ट्विटर अकांउट छह भाषाओं में चल रहा है. स्पेनिश भाषा के ट्वीट सबसे ज्यादा हिट हैं. स्पेनिश में लिखा गया उनका एक ट्वीट औसतन 10,000 बार रीट्वीट होता है. अंग्रेजी में उनकी बातें 6,400 बार रीट्वीट होती हैं.

Papst Franziskus Twitter Profil
पोप फ्रांसिस का ट्वीटतस्वीर: G.Bouys/AFP/GettyImages

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 1,400 रिट्वीट मिलते हैं. ओबामा के 2007 से चल रहे पर्सनल ट्विटर अकाउंट को 4.37 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर उनका ट्विटर भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीछे हो गया है. अब ओबामा, व्हाइट हाउस के ट्विटर अकांउट का इस्तेमाल करते हैं, जिसके 49,80,000 फॉलोवर है.

मोदी के ट्विटर अकाउंट को 49,90,000 लोग फॉलो करते हैं. हालांकि मोदी आम तौर पर हिन्दी में ही बोलते हैं लेकिन उनके ट्वीट अंग्रेजी में होते हैं. 16 मई 2014 को चुनाव के नतीजे आते ही जब मोदी ने "भारत की जीत हुई" ट्वीट किया तो 24,000 लोगों ने इसे रीट्वीट किया.

ओएसजे/एमजी (एएफपी)