1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर लाएगा नया अवतार

९ अप्रैल २०१४

दुनिया भर में लगभग 22 करोड़ लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. अब अपने फैंस को और खुश करने के लिए ट्विटर अपना डिजाइन बदल रहा है. सोशल नेटवर्किंग में फेसबुक ने ट्विटर को काफी पीछे छोड़ रखा है.

https://p.dw.com/p/1BePU
तस्वीर: Twitter

बड़े फोटो के साथ साथ यूजर अपने प्रोफाइल पर और नियंत्रण ला सकेंगे. अब तक केवल कुछ यूजर ही इसका इस्तेमाल कर सके हैं और उनका कहना है कि ट्विटर का यह नया रूप काफी हद तक फेसबुक जैसा दिखता है. कंपनी का कहना है, "हर लम्हे के साथ ट्विटर दुनिया को दिखाता है कि आप कौन हैं. आज से एक नए प्रोफाइल के जरिए अपने को व्यक्त करना और भी आसान होगा (और हमें लगता है कि मजेदार भी होगा)."

आने वाले हफ्तों में हो रहे बदलावों में यूजर ट्विटर की वेबसाइट पर ज्यादा बड़े फोटो देखेंगे. बाईं तरफ दिखने वाली प्रोफाइल फोटो के साथ साथ एक बड़ा बैनर होगा जो फेसबुक के कवर फोटो जैसा है. यूजर अपने एक ट्वीट को पन्ने के ऊपर पिन भी कर सकेंगे ताकि देखने वालों को पता चले कि उन्हें क्या पसंद है. जिन ट्वीट्स को और यूजर पसंद करते हैं, वह पेज पर बाकी ट्वीट्स से थोड़े बड़े दिखेंगे. ट्विटर चाहता है कि इस बदलाव को देख कर और लोग उसकी वेबसाइट पर आएं.

इस वक्त कई ऐसे लोग हैं जो ट्विटर में हजारों संदेश और हैशटैग देख कर घबरा जाते हैं. इस बीच फेसबुक ने भी अपनी वेबसाइट पर हैशटैग शुरू कर दिया है जिससे यूजर आसानी से किसी मुद्दे पर खबरें और पोस्ट खोज सकें.

लेकिन ट्विटर के नए फीचर उसकी मोबाइल ऐप पर शायद लागू न किए जाएं. ज्यादातर लोग ऐप के जरिए ही ट्विटर पर आते हैं और यहीं से ट्विटर की सबसे ज्यादा कमाई भी होती है. बाजार शोध कंपनी ईमार्केटर का कहना है कि ट्विटर सालाना एक अरब डॉलर मुनाफा कमाता है और इसका लगभग 77 प्रतिशत हिस्सा मोबाइल से आता है. लेकिन ट्विटर का कहना है कि उसे और ग्राहक चाहिए. ईमार्केटर की शोधकर्ता डेबरा आहो विल्यमसन कहती हैं कि ट्विटर के ग्राहकों में पहले से कम बढ़त नजर आ रही है. अब कंपनी के प्रमुख डिक कोस्टोलो कहते हैं कि वह ट्विटर में कंटेट को बढ़ावा देना चाहते हैं ताकि नए यूजर्स को भी उसकी सेवाएं अच्छी लगें. कोस्टोलो का कहना है कि ट्विटर दिखने में और आकर्षक होगा और पेज का डिजाइन इसका एक छोटा हिस्सा है.

एमजी/एजेए (डीपीए, एपी)