1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर बोले सितारे

४ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के सितारे नजर नहीं आए. हालांकि अपनी प्रतिक्रिया देने में वे किसी से पीछे नहीं रहे. ज्यादातर फिल्मी सितारों ने समारोह शुरू होते ही ट्विटर पर टिप्पणियां करना शुरू कर दिया.

https://p.dw.com/p/PTTd
तस्वीर: AP

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन तो उद्घाटन समारोह देखकर गदगद थे. उन्होंने लिखा कि भारत फिर जीत गया. बिग बी की टिप्पणी है, "भारत फिर जीत गया. खेलों की क्या शानदार शुरुआत हुई है...धन्यवाद. भारतीय होने पर गर्व है. अब जाओ और सारे मेडल जीत लो."

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने उद्घाटन समारोह पूरा तो नहीं देखा, लेकिन जितना भी देखा, उसकी तारीफ की. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "अब एयरपोर्ट पर हूं. घर वापस जा रहा हूं. कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी की कुछ झलकियां देखीं. सनसनीखेज लगीं."

Indien Cricket Lalit Modi
तस्वीर: UNI

भारत की क्रिकेट लीग आईपीएल के उद्घाटन समारोहों के लिए तारीफें बटोर चुके ललित मोदी ने भी कॉमनवेल्थ खेलों के समारोह की तारीफ की. मोदी ने लिखा, "ओपनिंग सेरेमनी बहुत अच्छी रही. आयोजकों को शाबाशी. थीम बहुत अच्छी और सटीक थी. हम सबको गौरवान्वित किया."

इन खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा सानिया मिर्जा इस समारोह को देखने नहीं पहुंच पाईं लेकिन अपनी बधाई उन्होंने ट्विटर के जरिए भेजी. सानिया ने कहा कि उनका कल मैच है इसलिए वह समारोह में नहीं आ सकीं लेकिन उन्होंने इसे टीवी पर देखा और यह अद्भुत था. बॉलीवुड स्टार राहुल बोस ने भी अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. समारोह शुरू होते ही राहुल ने लिखा, "शुरुआत काफी प्रभावशाली रही. लोगों ने पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा तालियां बजाईं."

नील नितिन मुकेश ने अपने ट्विटर पर लिखा, "कॉमनवेल्थ खेलों की क्या बढ़िया शुरुआत हुई है. यह तो बस अद्भुत है." मिनिषा लांबा ने उन देशों पर टिप्पणी की जिन्होंने खेल शुरू होने से पहले अपने खिलाड़ियों की भारत में आवभगत को लेकर चिंता जताई. लांबा ने लिखा, "कॉमनवेल्थ खेलों को बेहतरीन शुरुआत के लिए शुभकामनाएं. यहां हमें पूरी दुनिया देख रही है उनके खिलाड़ियों की शानदार आवभगत करते."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें