1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेक्सास के कारखाने में भारी धमाका

१८ अप्रैल २०१३

अमेरिका के टेक्सास में वैको के नजदीक एक खाद कारखाने में भारी धमाका होने से दर्जनों लोग मारे गए हैं. कारखाना आग से पूरी तरह राख. शुरुआती पुलिस आंकड़ों के मुताबिक पांच से पंद्रह लोग मारे गए हैं और 160 के करीब घायल हैं.

https://p.dw.com/p/18IQy
तस्वीर: Reuters

वेस्ट फर्टिलाइजर कंपनी में विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार रात आठ बजे हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज 72 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. रात में ऊंची उठती लपटें बहुत दूर से देखी जा सकती थी. पास के हिलक्रेस्ट बैप्टिस्ट मेडिकल सेंटर में 66 घायलों को भर्ती किया गया है जिनमें से 38 की हालत गंभीर है. घायलों को लगातार कारों, एंबुलेंस और छह हेलिकॉप्टरों से अस्पताल लाया जा रहा है.

घटनास्थल के वीडियो से पता चलता है कि आग कितनी भीषण थी और कैसे आसपास की इमारतें धमाके से हिल गईं. अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारण 50 से 70 घरों को नुकसान पहुंचा है और 50 अपार्टमेंट वाले कॉम्पलेक्स का अब सिर्फ ढांचा खड़ा है.

वेस्ट मेयर टॉमी मुस्का ने पत्रकारों से कहा कि इस शहर को आपकी प्रार्थना की जरूरत है."बहुत सारे लोग हैं जो घायल हुए हैं लेकिन ऐसे भी निश्चित ही बहुत होंगे जिनके लिए अब कल कभी नहीं आएगा. हम हर एक को ढूंढेगे. और जो भी इसके जिम्मेदार होंगे उन्हें कटघरे में लाया जाएगा. यही अभी सबसे महत्वपूर्ण है."

सिटी काउंसिल के अल वानेक ने बताया कि धमाके से आस पास के चार ब्लॉक का इलाका पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. अधिकतर जगह आग 11 बजे रात तक नियंत्रण में आ गई थी लेकिन अमोनिया के रिसाव के कारण धमाकों की आशंका से वहां के निवासियों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई थी.

USA Explosion in Düngemittelfabrik
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Andy Bartee

जो इमारतें इस आग से ध्वस्त हुई उसमें एक हाउसिंग कॉम्पलेक्स, पास का मिडिल स्कूल और वेस्ट रेस्ट नर्सिंग होम है. आग के बाद इन्होंने तुरंत कदम उठाते हुए 133 मरीजों को वहां से हटाया.

जिस समय आग लगी 21 साल के एरिक पास के स्कूल में दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेल रहे थे. पहली बार तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया लेकिन थोड़ी देर बाद ऐसा धमाका हुआ कि सारे खिलाड़ी गिर गए और उनके आस पास जलते हुए अंगार.

2001 में टूलूस, फ्रांस केमिकल प्लांट में हुए धमाके में 31 लोगों की जान गई थी और 2000 लोग घायल हुए थे. यह धमाका ऐसी जगह हुआ जहां 300 टन अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था.

एएम/एनआर (डीपीए, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी