1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब महिलाएं देंगी 'आउट'

रोहित जोशी२६ फ़रवरी २०१६

पहली बार वर्ल्ड टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग कंट्रोल टीम में दो महिला अंपायरों को शामिल किया गया है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ के साथ ही इस टीम में भारत के भी 6 सदस्य शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/1I30A
Afghanistan Cricket Galerie Nawroz Mangal
तस्वीर: AP
अगले महीने से भारत में शुरू हो रहे वर्ल्ड टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की कैथलीन क्रॉस क्रिकेट के ​इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ने जा रहीं हैं. 16 मार्च को चैन्नई में पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला​ क्रिकेट टीमों के बीच होने जा रहे मैच के दौरान वे भारत के अनिल चौधरी के साथ अंपायरिंग करने मैदान में उतरेंगी. ​इसके ​ठीक 2 दिन बाद मोहाली में ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक को भी ये मौका न्यू​जीलैंड और आयरलैंड की महिला​ क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में मिलेगा. उनके साथ भारत के ही विनीत कुलकर्णी दूसरे अंपायर होंगे.
वर्ल्ड टी20 मुकाबले के लिए इंटरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल की ओर से गुरूवार को जारी प्लेइंग कंट्रोल टीम के 31 सदस्यों की सूचि में इन दोनों महिलाओं का नाम भी बतौर अंपायर शामिल है. कैथलीन और क्लेयर दोनों ही इससे पहले थाईलैंड में वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर मुकाबले में अंपायरिंग कर चुकी हैं. कैथलीन क्रॉस आईसीसी अंपायरों के पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला अंपायर रही हैं, जब 2014 में उनका नाम आईसीसी एसोसिएट एंड एफिलिएट पैनल ऑफ ​इंटरनेश्नल अंपायर्स में शामिल किया गया था. इससे पहले वे 2000, 2009 और 2013 के महिला विश्व कप, 2011 के महिला विश्वकप क्वालिफायर और 2013 और 2015 के महिला विश्व टी20 के क्वालिफायर में अंपायर रही हैं. पोलोसाक ने भी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वनडे मैंचों में पहली महिला थर्ड अंपायर होने का इतिहास बनाया है.
इनके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे जवागल श्रीनाथ भी प्लेइंग कंट्रोल टीम में ​बतौर रैफ्री शामिल किया गया है. श्रीनाथ, 8 मार्च को नागपुर में जिम्बाब्वे और हांग कांग के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैंच में रैफ्री होंगे. वे प्लेइंग कंट्रोल टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें अलीम दार और इआन गोउल्ड फील्ड अंपायर, माराइस एरास्मस टीवी अंपायर और रिचर्ड इलिंग्रोथ फ्रोर्थ अंपायर के तौर पर शामिल हैं.
इस बीच पाकिस्तान ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत में हो रहे वर्ल्ड टी20 में हिस्सा लेने की अनुमति ​दे दी है. 8 मार्च से शुरू हो रहे छठे वल्ड टी20 टूर्नामेंट के मैच 3 अप्रैल तक होने हैं. ​दूसरी तरफ महिला वर्ल्ड टी20 का मुकाबला 15 मार्च से शुरू होना है जिसमें 10 टीमें शामिल हैं.