1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया के खिलाफ टेलर की कप्तानी पारी

१० अगस्त २०१०

तीन विकेट सस्ते पर गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया और भारत के खिलाफ पहले वनडे में टीम को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. स्टाइरिस का भी अर्धशतक.

https://p.dw.com/p/Ogzv
तस्वीर: AP

कप्तान टेलर ऐसे वक्त पर क्रीज पर उतरे, जब टीम की हालत बेहद खराब थी और तीन विकेट सिर्फ 28 रन के स्कोर पर गिर चुके थे. प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा ने भारतीय पारी के लिए अच्छी गेंदबाजी की और शुरू में ही एक एक कर तीन विकेट झटक लिए.

बेहद दबाव में आ चुकी न्यूजीलैंड की पारी को कप्तान टेलर ने संभाला और उनका साथ दिया. चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझीदारी निभा दी. इस दौरान रन बनाने की गति भले थोड़ी धीमी रही लेकिन बाद में दोनों बल्लेबाजों ने थोड़ी तेजी से रन बनाया और 30 ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया. इस तरह न्यूजीलैंड की पारी एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ चुकी है.

कप्तान टेलर ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 29 ओवर के खेल तक एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 79 गेंदों में 61 रन बनाए. दूसरी छोर पर स्टाइरिस भी अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारतीय टीम में इशांत शर्मा को नहीं रखा जा सका क्योंकि वह घायल थे. लेकिन शुरू में प्रवीण कुमार और नेहरा ने उनकी कमी नहीं खलने दी. पर जब दोनों बल्लेबाज जम गए तो भारतीय गेंदबाजी की कलई एक बार फिर खुल गई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक एक कर सात गेंदबाजों को आजमा कर देख लिया लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिल पाई.

दाम्बुला में खेला जा रहा यह डे नाइट वनडे मैच तीन देशों के त्रिकोणी सीरीज का पहला मैच है. तीसरी टीम मेजबान श्रीलंका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम