1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जोशीले जोकोविच की शाही जीत

३० जनवरी २०११

ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष सिंगल्स का खिताब सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जीत लिया है. अपने विरोधी एंडी मरे के सफाया करते हुए उन्होंने शानदार तरीके से दूसरी बार खिताब जीता.

https://p.dw.com/p/107Pv
तस्वीर: picture alliance/dpa

2 घंटे 37 मिनट चले मैच में जोकोविच ने 6-4, 6-2, 6-3 से शाही जीत दर्ज की. पूरे टूर्नामेंट के सात मैचों में जोकोविच ने सिर्फ एक सेट गंवाया. इससे पहले 2008 में उन्होंने मेलबर्न की जमीन पर खिताब जीता था जब उन्होंने जो विलफ्रिड सोंगा को हराया था.

Andy Murray Rede
हाय रेः एंडी मर्रेतस्वीर: AP

पांचवीं सीड के खिलाड़ी एंडी मर्रे तीसरी बार अपना पहला बड़ा खिताब जीतने से बस एक कदम दूर आकर चूक गए. उनसे पूरे ब्रिटेन को बड़ी उम्मीदें थीं क्योंकि 1936 के बाद कोई ब्रिटिश खिलाड़ी बड़ा सिंगल्स खिताब नहीं जीत पाया है. तब फ्रेड पेरी ने अमेरिकी ओपन जीता था. एंडी मरे 2008 में अमेरिकी ओपन के फाइनल तक पहुंचकर हार गए और फिर 2010 में भी वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में हारे थे.

1987 में सिर्फ एक हफ्ते के अंतर पर जन्मे जोकोविच और मरे के बीच यह पहला बड़ा मुकाबला था. लेकिन कुलमिलाकर उनके बीच आठ मुकाबले हो चुके हैं जिनमें से पांच जोकोविच ने जीते हैं.

दुनिया के तीन नंबर के खिलाड़ी जोकोविच ने मेलबर्न में शाम की शुरुआत जिस शाही अंदाज से की, वही आखिर तक बना रहा. उन्होंने मरे को कोर्ट पर इधर उधर खूब दौड़ाया और जमकर मेहनत कराई. पहला 59 मिनट चले पहले सेट में 6-4 से मरे पीछे छूट गए. उसके बाद तो जोकोविच इस तरह खेले मानो वह मैच को फटाफट खत्म करके घर जाना चाहते हों. दूसरे सेट में एक बार तो स्कोर 5-0 तक पहुंच गया. उसके बाद मरे ने कुछ हिम्मत जुटाई और दो पांइट हासिल किए. लेकिन सेट 6-2 से जोकोविच के पास गया.

तीसरे सेट में भी कहानी लगभग वही रही. 1-5 से पिछड़ने के बाद मरे ने वापसी की और 3-5 तक ले आए. लेकिन आखिर में जोकोविच का जोश भारी साबित हुआ और सेट, मैच और खिताब तीनों को एक साथ उन्होंने हासिल कर लिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें