1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जू में आग लगने से 26 जानवरों की मौत

१३ नवम्बर २०१०

जर्मनी के कार्ल्सरूहे में एक चिड़ियाघर में लगी आग में 26 जानवरों की जलकर मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार रात को हुआ. जब तक कर्मचारी बड़े प्राणियों को बचा पाते, छोटे जानवर जल गए. यह बच्चों के लिए निजी नुकसान भी है.

https://p.dw.com/p/Q7nd
तस्वीर: AP

आग ने जल्दी ही भयंकर रूप ले लिया और लपटें बिल्डिंग के ऊपर तक उठने लगीं. जानवरों को बचाने दौ़ड़े चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने सबसे पहले हाथियों और हिपोपोटैमस को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

साथ लगते हिस्से में छोटे जानवरों को रखा गया था. जर्मनी के दक्षिण पश्चिमी शहर में हुए इस हादसे में इन जानवरों तक मदद बहुत देर से पहुंची. इस वजह से बकरियां, भेड़ें और गधे आग की चपेट में आ गए.

कार्ल्सरूहे जू शहर के स्टेशन के पास सिटी पार्क में स्थित है. इसमें कई छोटे जानवरों को इस तरह रखा जाता है कि बच्चे उन्हें अपना सकते हैं और खाना खिला सकते हैं. इसलिए कई बच्चे जानवरों को गोद ले लेते हैं. वे नियमित रूप से यहां अपने जानवरों को देखने और उनसे मिलने आते हैं. इसलिए इस हादसे में हुआ नुकसान सिर्फ चिड़ियाघर का नहीं बल्कि उन बच्चों का निजी नुकसान भी है.

पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह आग लकड़ी की बनी झोपड़ियों से शुरू हुई और फिर फैलकर हाथियों के बाड़े तक पहुंच गई. आग में हाथियों का बाड़ा पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

आग इतनी भयंकर थी कि आग बुझाने वाले कर्मचारियों को सुबह होने के बाद भी काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी. जो जानवर मर गए वो तो अब लौट कर नहीं आएंगे लेकिन अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में हुए बाकी नुकसान की भरपाई के लिए लाखों यूरो का खर्च आएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें