1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जूलिया रॉबर्ट्स ने हिन्दू धर्म अपनाया

६ अगस्त २०१०

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने हिन्दू धर्म अपना लिया है. रॉबर्ट्स का कहना है कि अगले जन्म में शांति भरी जिन्दगी के लिए उन्होंने धर्म बदल लिया और अब वह नियमित रूप से मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/OdVE
स्वीकार किया हिंदू धर्मतस्वीर: AP

ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक 42 साल की जूलिया रॉबर्ट्स जब आखिरी बार भारत गईं, उसके बाद ही उन्होंने हिन्दू धर्म अपनाने का फैसला किया. बैपटिस्ट और कैथोलिक मां बाप की बेटी रॉबर्ट्स ने भारत में ईट, प्रे, लव फिल्म की शूटिंग भारत में की है.

सितंबर महीने की पत्रिका एले से बातचीत में रॉबर्ट्स ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने कैमरामैन पति डेनियल मोडर और तीनों बच्चों हाजेल, फिनाउस और हेनरी के साथ अब बराबर मंदिर जाती हैं और वहां पूजा पाठ करती हैं.

रॉबर्ट्स ने कहा, "मैं निश्चित तौर पर हिन्दू धर्म का पालन कर रही हूं. मेरे परिवार और दोस्तों की वजह से मेरा यह जीवन बहुत खराब रहा. अगले जन्म में शांत और समर्थित जीवन बिताना चाहती हूं."

18.07.2006 projekt zukunft fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 06.07.08/08 और कोड 5963 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: DW-TV

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म प्रीटि वूमैन में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं जूलिया रॉबर्ट्स ने एलिजाबेथ गिलबर्ट की किताब पर नई फिल्म की है, ईट, प्रे, लव. इस फिल्म की किरदार खाने की तलाश में इटली, अध्यात्म के लिए भारत और प्यार के लिए इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर जाती है.

पिछले सितंबर में जूलिया रॉबर्ट्स भारत आईं और उनकी वजह से कुछ विवाद भी हुआ. नवरात्रि के दौरान वह दिल्ली के पास एक मंदिर में गईं और सुरक्षा इंतजाम के चलते आम लोगों के वहां नहीं जाने दिया गया. बताया जाता है कि रॉबर्ट्स के लगभग 350 निजी सुरक्षा गार्डों, बुलेटप्रूफ कारों और हेलिकॉप्टरों ने मंदिर को घेर रखा था.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें