1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत के चुंबन के बाद महिला पत्रकार से शादी

१४ दिसम्बर २०१०

वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्पेन के कप्तान कासियास ने महिला पत्रकार को बांहों में लेकर चूम लिया. उस चुंबन ने महिला रिपोर्टर को भी स्पेन की सबसे चर्चित महिलाओं में शुमार कर दिया. अब दोनों शादी करने जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/QX5i
विश्व विजेता स्पेनतस्वीर: AP

जुलाई में हॉलैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीतने के बाद उसके खिलाड़ी और प्रशंसक मदमस्त से हो गए. कप्तान कासियास ने ट्रॉफी हाथ में उठाई और साबित कर दिया कि स्पेन भी वर्ल्ड कप जीत सकता है. इसके फौरन बाद एक युवा महिला रिपोर्टर ने स्पेन के कप्तान का इंटरव्यू किया.

जीत के मद में डूबे कप्तान कासियास ने हजारों टीवी कैमरों के सामने 25 साल की सारा कार्बोनेरो को चूम लिया. कासियास ने लाइव प्रसारण की भी परवाह नहीं की. रिपोर्टर को भी लगा कि चलो जीत के जश्न में इतना तो चलता ही है. अगले दिन चुंबन का फोटो और वीडियो के साथ दुनिया भर के मीडिया में आया. लेकिन उस वक्त जो प्रेम पनपा वह कैमरों की नजर से बच गया.

चुंबन के बाद भी विश्वविजेता गोलकीपर कप्तान लगातार सारा से मिलने जुलने की कोशिश करते रहे. खबरों के मुताबिक कासियास ने सारा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. और आखिरकार प्रेम की गेंद उनके दस्तानों में समा ही गई. सारा ने सी कह दिया. स्पेनिश में हां को सी कहा जाता है.

हालांकि शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन शादी सारा के शहर कोराल द एल्मागुएर में होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें