1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जायरा के समर्थन में उतरी नामचीन हस्तियां

अपूर्वा अग्रवाल
१७ जनवरी २०१७

जायरा वसीम की जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात ने सोशल मीडिया पर इतना बवाल मचाया कि मजबूरन उन्हें एक माफीनामा पेश करना पड़ा, हालांकि जायरा को बॉलीवुड से खासा समर्थन मिल रहा है.

https://p.dw.com/p/2VvD5
Indien Bollywood Schauspieler Aamir Khan in Mumbai
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade

हालिया रिलीज फिल्म दंगल में अपने शानदार अभिनय के साथ करियर की शुरुआत कर सुर्खियों में आईं 16 वर्षीय जायरा वसीम ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात क्या की, सोशल मीडिया तो उनके पीछे ही पड़ गया. सोशल मीडिया पर जायरा की यह कहकर जमकर खिंचाई की गई कि उन्हें मुख्यमंत्री की बजाय घायलों से मिलना चाहिए था. इससे परेशान जायरा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक माफीनामा पोस्ट किया था, लेकिन इसे बाद में हटा लिया गया. हालांकि अब बॉलीवुड की तमाम हस्तियां जायरा के समर्थन में खुलकर सामने आ गईं हैं.

दंगल में इनके साथ काम कर चुके सुपरस्टार आमिर खान ने जायरा का साथ देते हुए कहा है, ''जायरा हम तुम्हारे साथ हैं. तुम सिर्फ भारत में रहने वाले बच्चों की ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम बच्चों की रोल मॉडल हो. निश्चित तौर पर आप मेरे लिए भी रोल मॉडल हैं.''

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने जायरा की ट्रोलिंग पर तल्ख तेवर में ट्वीट किया, ''जो आजादी के नारे लगाते हैं वे दूसरों को मामूली आजादी भी नहीं देते, यह शर्मनाक है कि जायरा वसीम को माफी मांगनी पड़ी.''

अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट, अनुपम खेर, सोनू निगम, स्वरा भास्कर ने भी जायरा के पक्ष में ट्वीट किए.

 

सोशल मीडिया पर मुफ्ती के साथ जायरा की आई तस्वीरों को कश्मीरियों की भावना को आहत करने वाला बताया गया था. हालांकि इसके बाद जायरा ने अपने माफीनामें में कहा कि,  "मैं सिर्फ 16 साल की हूं, और मुझसे वैसा ही व्यवहार करें, जैसा 16 साल की किसी बच्ची से किया जाता है, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं, लेकिन मैंने वह सब जानबूझकर नहीं किया. मेरा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था."

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने जायरा के समर्थन में लिखा कि ''महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के आरोप में 16 साल की इस लड़की को माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.'' लेकिन उमर ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की आलोचना भी की.