1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहाज पर फिर चढ़े इस्राएली सैनिक

५ जून २०१०

गजा के लिए राहत सामग्री ले जा रहे जहाज पर फिर चढ़े इस्राएली नौसैनिक. इस्राएली नौसेना ने किसी भी तरह की हिंसा से इनकार किया. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बढ़ती नाराजगी के बीच इस्राएल के तेवर कुछ ठंड़े पड़े.

https://p.dw.com/p/NipZ
तस्वीर: picture alliance/dpa

शनिवार को रेचेल कोरी नाम के जहाज़ पर सवार आयरिश और अन्य सहायता कर्मियों ने इस्राएल का निर्देश मानने से इनकार कर दिया और गजा पट्टी की तरफ आगे बढ़े. इस्राएल ने गज़ा की ओर बढ़ते राहत सामग्री वाले जहाज़ को रोक दिया है. हालांकि इस दौरान कोई हिंसा नहीं हुई.

इस्राएली के एक सैनिक ने जानकारी देते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण ढंग से जहाज पर चढ़ गए हैं और उसे अश्दुद बंदरगाह की तरफ ले जा रहे हैं. इस्राएली सेना का कहना है कि "सरकार ग़ज़ा पट्टी में मानवीय सहायता का समर्थन करती है और आपको आमंत्रित करती है कि आप अश्दुद बंदरगाह पर अपना जहाज़ लाएं. राहत सामग्री को नियमों के हिसाब से और आपकी निगरानी में औपचारिक ज़मीनी सीमा से होगी इसके बाद आप अपने जहाज़ पर जा सकते हैं."

लेकिन राहत सामग्री से लदे जहाज़ ने इस्राएल की बात मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद इस्राएल ने चेतावनी दी थी कि अगर जहाज़ ने अपना रास्ता नहीं बदलातो सैनिक उसे रोक देंगे.

सोमवार को ही तुर्की जहाज़ पर इस्राएली नौसेना ने हमला किया था जिसमें 9 लोग मारे गए थे. उस बेड़े में 700 राहत कर्मियों और राहत सामग्री के साथ कुल 6 जहाज़ गज़ा में राहत सामग्री ले कर जा रहे थे. शव परीक्षण से सामने आया है कि मारे गए 9 लोगों को बहुत नज़दीक से गोलियां मारी गई थीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह