1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन फुटबॉल संघ: एक परीकथा का अंत

योशा वेबर/आईबी१९ अक्टूबर २०१५

जर्मन पत्रिका डेय श्पीगल के अनुसार जर्मनी ने 2006 में फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी को 67 लाख यूरो में खरीदा. डॉयचे वेले के योशा वेबर पूछ रहे हैं कि क्या यह एक परिकथा का अंत है?

https://p.dw.com/p/1GqS6
Symbolbild Sommermärchen
तस्वीर: picture-alliance/dpa

परियों की कहानियां करिश्माई किस्सों से भरी होती हैं. और इस किस्से पर तो हम शुरू से ही हैरान थे. 2006 के फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए दक्षिण अफ्रीका ही सबसे लोकप्रिय विकल्प था, कम से कम फीफा अध्यक्ष सेप ब्लैटर तो उसी के हक में थे. लेकिन जीत हुई जर्मन फुटबॉल संघ डीएफबी की. महज आधे घंटे के अंदर अटकलें लगने लगीं कि जर्मनी ने भ्रष्टाचार कर मेजबानी हासिल की. उस वक्त इस बात पर सवाल क्यों नहीं उठाए गए कि न्यूजीलैंड के चार्ली डेम्पसे ने खुद को मतदान से दूर क्यों रखा. उन्हीं के कारण जर्मनी को बहुमत मिल पाया.

Weber Joscha Kommentarbild App
डॉयचे वेले के योशा वेबर

और मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके बाद वाले सालों में ऐसी खबरें आईं कि मर्सिडीज जैसी जर्मन कंपनियों ने दक्षिण अफ्रीका में संदिग्ध रूप से निवेश किया है, सऊदी अरब में हथियारों की आपूर्ति की रिपोर्टें भी आईं. इन दोनों ही देशों से फीफा की कार्यकारिणी समिति के सदस्य नाता रखते थे. हाल ही में फीफा के अंदरूनी मामलों के जानकार गीडो टोगनोनि ने जर्मन टीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी शंकाओं के बारे में बताया. अगर उनके शक सही निकलते हैं, तो जर्मनी के फुटबॉल संघ के लिए यह फैसले की घड़ी साबित होगी.

Bildergalerie Franz Beckenbauer
जर्मन फुटबॉल के बादशाह फ्रांत्स बेकेनबाउअरतस्वीर: picture-alliance/dpa/Peer Grimm

हर चीज की जांच करनी होगी. माना जा रहा है कि जर्मन फुटबॉल संघ डीएफबी के मौजूदा अध्यक्ष वोल्फगांग नीर्सबाख और जर्मन फुटबॉल के 'काइजर' यानि बादशाह कहे जाने वाले फ्रांत्स बेकेनबाउअर को घोटाले के बारे में पहले से ही जानकारी थी. अगर यह सच है, तो यह नीर्सबाख के करियर का अंत है और बेकेनबाउअर के जादू का भी. जर्मनी के सबसे लोकप्रिय खेल का संघ अपने इतिहास के सबसे बड़े संकट में फंसा है. फोल्क्सवागेन के बाद एक और जर्मन आइकन खतरे में नजर आ रहा है.

Deutschland Wolfgang Niersbach Eröffnung Deutsches Fußballmuseum in Dortmund
डीएफबी के अध्यक्ष वोल्फगांग नीर्सबाखतस्वीर: Getty Images/Bongarts/C. Koepsel

इससे यह भी पता चलता है कि क्यों डीएफबी अब तक फीफा और यूएफा के भ्रष्टाचार के मामलों में चुप्पी साधता रहा है. जब भ्रष्टाचार के कारण फुटबॉल की दुनिया के लोगों के नाम सामने आने लगे, तो नीर्सबाख ने एक अजीब सी खामोशी ओढ़ ली. और अब जब पत्रिका डेय श्पीगल ने उनका भांडा फोड़ा है, तो डीएफबी के दफ्तर में कोई टेलीफोन नहीं उठा रहा है. उन्होंने बस प्रेस के लिए एक छोटा सा बयान जारी किया है. एक सच्चा इंकार इतना खामोश सा तो नहीं होता.