1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में बीयर की बिक्री घटी

२८ जनवरी २०११

बीयर के लिए विख्यात जर्मनी में लगातार दूसरे साल बीयर की बिक्री घट रही है. यह तथ्य जर्मन स्टेटिस्टिक्स ऑफिस की रिपोर्ट में सामने आया. लगभग दस साल से देश में बीयर की बिक्री कम हो रही है.

https://p.dw.com/p/106JO
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

जर्मनी में बीयर बिक्री पिछले साल की तुलना में 1.7 प्रतिशत और गिर गई. 2010 में जर्मनी में 2.6 अरब गैलन (9.9 अरब लीटर) बीयर का उत्पादन हुआ. जिसमें से देश में इसकी बिक्री 84.8 फीसदी ही दर्ज की गई. इन आंकड़ों के हिसाब से बीयर की बिक्री में 2.9 प्रतिशत की गिरावट है.

Flash-Galerie Oktoberfest 2009
बवेरिया में ओक्टोबरफेस्टतस्वीर: AP

देश में बीयर की खपत भले ही कम हुई हो 2009 की तुलना में इसका निर्यात 5.9 प्रतिशत बढ़ा है. इस निर्यात का तीन चौथाई यूरोपीय संघ के देशों को जाता है.

जर्मनी में 2000 से बीयर की खपत लगातार कम हो रही है. पिछले दस साल में सिर्फ 2006 ही ऐसा था जब बीयर की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई और उसका कारण फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन था. 2009 जर्मनी में सबसे ज्यादा बीयर नॉर्थराइन वेस्टफेलिया में पी जाती है. यह जर्मनी का सबसे बड़ा राज्य है और यहां हर साल कार्निवल होता है. वहीं बवेरिया में ऑक्टोबर फेस्टिवल के दौरान बीयर का बोलबाला होता है. जर्मनी में सबसे ज्यादा बीयर पीने वालों में बवेरिया नंबर दूसरा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी