1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी के व्यापारिक हलकों में मोदी की धूम

१३ अप्रैल २०१५

जर्मनी आए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बर्लिन पहुंचते ही जर्मन अर्थव्यवस्था के कई महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की और जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ हैनोवर मेले में इंडियन पैवेलियन का उद्घाटन किया.

https://p.dw.com/p/1F74T
Deutschland Hannover Messe 2015 - Partnerland Indien - Merkel & Modi
तस्वीर: DW/M. Jha

फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के विदेश दौरे पर निकले मोदी इन देशों से मेक इन इंडिया अभियान के लिए समर्थन जुटाने और भारत में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए बढ़ चढ़ कर प्रयास करते नजर आ रहे हैं.

रविवार को पेरिस से जर्मनी पहुंचे मोदी का शानदार स्वागत हुआ. लांगेनहागेन एयरपोर्ट से वह सीधे एक होटल पहुंचे जहां पहले से ही इकट्ठे हुए भारतीयों ने उनका काफी जोश के साथ इस्तकबाल किया. मोदी भी एक रॉकस्टार की तरह अपने समर्थकों से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़े.

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने फॉलोअरों को भी ट्वीट कर बताया कि वह हनोवर पहुंच चुके हैं.

जर्मनी आते ही उनकी पहली मीटिंग कई जर्मन सीईओ के साथ एक गोलमेज सम्मेलन था. भारत की केंद्रीय व्यापार एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीथारमन मोदी के साथ थीं. इसके बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किए.

फ्रांस में सालों से अटका पड़ा राफाल विमानों का सौदा कर मोदी ने पहले ही रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम रखा है. भारत के समाचारपत्रों, टीवी चैनलों समेत सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हुई.

भारत में विदेशी निवेश के मामले में जर्मनी का आठवां स्थान है. जनवरी से नवंबर 2014 के बीच जर्मनी ने भारत में 99.57 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया. इस समय इंडो-जर्मन सहयोग से 1,600 से भी अधिक प्रोजेक्ट और 600 से भी अधिक संयुक्त संस्थाएं काम कर रही हैं. हैनोवर मेले में खुद प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में एक बैनर तले इकट्ठे होने से द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ने की उम्मीद है.

आरआर/आईबी