1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब तूफान में उतारा यात्री प्लेन

२२ मार्च २०१७

पायलट का काम मजेदार और रोमांचक होता है. बहुत से युवा पायलट बनना चाहते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि कुछ मौकों पर वह कितना खतरनाक हो सकता है. देखिये इस वीडियो में.

https://p.dw.com/p/2ZhzS
Großbritannien Flugschau Farnborough 2016 Cockpit Bombardier CS100
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Leal-Olivas

यह ऐसा वीडियो है जिसे देखकर बहुत से लोग फिर कभी हवाई यात्रा न करने का फैसला ले सकते हैं. लेकिन 50 सेकंड के इस वीडियो को पोस्ट करने का मकसद यही है कि लोगों को भरोसा हो सके कि पायलट इतनी अच्छी तरह प्रशिक्षित होते हैं कि वे कुशल नाविक की तरह मुश्किलों में भी अपनी नांव को भंवर से निकाल सकते हैं. इस वीडियो में कमर्शियल पायलट आर्टर कीलक को अपना बोइंग 737 सुरक्षित उतारते हुये दिखाया गया है.

लेकिन वीडियो देखने से साफ पता चलचा है कि ये कोई आसान लैंडिंग नहीं थी. मौसम बहुत ही खराब था और पायलट को अत्यंत तूफानी हवा वाले मौसम में प्लेन को उतारना पड़ रहा था. यात्रियों के लिए भरोसा दिलाने वाली बात यह हो सकती है कि कीलिक प्लेन उतारते समय अत्यंत शांत दिख रहे हैं, लेकिन प्लेन के जमीन छूने के बाद उनकी प्रतिक्रिया दिखाती है कि उन्होंने भी महसूस किया कि यह आसान लैंडिंग नहीं थी.

यह बात पोलिश पायलट कीलक ने अपने फेसबुक पोस्ट में भी लिखी है. "मैं हमेशा कहता हूं कि एयरलाइंस पायलट को महीने में एक लैंडिंग के लिए तनख्वाह मिलती है. यह वह दिन है जब मैंने अपनी तनख्वाह कमाई."

फेसबुक पर ऐसी बहुत सारी वीडियो हैं जिनमें खराब मौसम में विमानों को उतरते हुए दिखाया गया है. लेकिन कीलक का वीडियो इस मायने में अनूठा है कि उसमें पायलट को प्लेन उतारते हुए देखा जा सकता है.