1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छुट्टियों से ज्यादातर को मिला आराम

२५ अगस्त २०१४

जर्मनी में वार्षिक छुट्टियों का बड़ा हिस्सा गर्मी में लेने की परंपरा है. इसका मकसद परिवार के साथ समय गुजारने के अलावा काम के तनाव को कम होता है. एक सर्वे के अनुसार 90 फीसदी लोगों ने गर्मी की छुट्टियों में आराम किया है.

https://p.dw.com/p/1D0O1
तस्वीर: william87/Fotolia

सार्वजनिक बीमा कंपनी डीएके के लिए फोर्सा द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार गर्मी की छुट्टियां बिताकर लौटे 10 में से 9 लोगों ने कहा है कि वे अच्छी तरह या बहुत अच्छी तरह आराम कर पाए. रिपोर्ट के अनुसार पूछे गए लोगों में से 45 फीसदी ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह आराम करने का मौका मिला जबकि 43 फीसदी ने बहुत अच्छा आराम मिलने की बात कही. लेकिन 30 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के बहुत से लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें थकान मिटाने का मौका नहीं मिला.

करीब 3 फीसदी लोगों को छुट्टी के बावजूद थकान और तनाव मिटाने में कामयाबी नहीं मिली. इनमें ज्यादातर लोग 30-44 साल के थे. इस आयुवर्ग में 15 फीसदी ने कहा कि वे कतई आराम नहीं कर पाए. बीमा कंपनी डीएके के एक्सपर्ट फ्रांक माइनर्स के अनुसार रशऑवर पीढ़ी कहे जाने वाले इस आयु वर्ग के लोग आम तौर पर भारी पेशेवर दबाव का सामना करते हैं और उन्हें छुट्टियों के दौरान भी लगातार अपने दफ्तर के लिए उपलब्ध रहना पड़ता है.

Symbolbild Sommer Urlaub
तस्वीर: Fotolia/Christa Eder

इनमें से एक तिहाई से ज्यादा लोगों ने कहा कि छुट्टियों में वे अपनी थकान इसलिए नहीं मिटा पाए कि वे दफ्तर से अपना ध्यान बंटा नहीं पाए. इसके अलावा बाकी लोग परिवार या दोस्तों के कारण तनाव का सामना कर रहे थे या फिर बीमारी के कारण परेशान थे. करीब 15 प्रतिशत खराब मौसम का कारण छुट्टी का मजा नहीं ले पाए और तनावग्रस्त रहे.

छुट्टी में आराम करने और तनाव मिटाने में मदद करने वाले कारकों में लोगों ने अच्छे मौसम, सूरज की रोशनी और प्रकृति का नाम लिया है. छुट्टी से संतोष लोगों में इन कारकों का 79 फीसदी लोगों ने नाम लिया है. इसके अलावा लोगों ने अपने लिए समय होने, परिवार के साथ समय गुजारने, जगह के बदलाव और काम के दबाव के न होने का जिक्र किया है. करीब एक तिहाई लोगों ने छुट्टी के दौरान मोबाइल फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया और इसे तनाव से मुक्ति का कारण बताया है.

इस सर्वे के लिए फोर्सा संस्थान ने 12 से 15 अगस्त के बीच ऐसे 1,015 लोगों से पूछताछ की जो इन गर्मियों में छुट्टी बिताने गए थे. जर्मनी में अलग अलग प्रांतों में जुलाई से सितंबर के बीच स्कूलों की छह हफ्ते की छुट्टियां होती हैं और आम तौर पर लोग परिवार और बच्चों के साथ कम से कम तीन हफ्ते की छुट्टियों पर कहीं बाहर निकल जाते हैं.

एमजे/ओएसजे (एएफपी)