1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैरिटी के लिए लोगों को कसरत कराएंगे सलमान

२१ सितम्बर २०१०

सलमान खान के फैन अब उनसे शानदार बॉडी बनाने का हुनर सीख सकते हैं. सलमान खुद जिम में मौजूद रहकर लोगों को मसल निखारने के नुस्खे बताएंगे लेकिन इसके लिए सीखने वालो को मोटी फीस देनी होगी. कमाई गई रकम चैरिटी में जाएगी.

https://p.dw.com/p/PHpN
तस्वीर: Eros International

लंबे समय से सलमान का गठीला बदन हसीनों के साथ ही युवाओं को भी अपनी ओर खींचता रहा है. अब उनके जैसा बदन बनाने की हसरत रखने वालों की इच्छा खुद सलमान पूरी करेंगे. सलमान एक जिम के ट्रेनिंग सेशन की नीलामी कर रहे हैं. इस सेशन में लोगों को सलमान से कसरत करने के तरीके सीखने का मौका मिलेगा.

Salman Khan
सलमान खान सिखाएंगे बॉडी बनानातस्वीर: AP

जॉय ऑफ गिविंग वीक नाम की इस पहल के लिए सलमान ने मशहूर वेबसाइट ई-बे से करार किया है. नीलामी के लिए बोली लगनी शुरू हो गई है. सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को सलमान जिम में कसरत करना सिखाएंगे और सेहतमंद रहने के टिप्स देंगे. सलमान ने कहा,"मैं उस शख्स के साथ वक्त बिताउंगा जो खुले हाथ से पैसा देगा क्योंकि यह सारा पैसा अच्छे काम के लिए खर्च किया जाना है. बदले में उसे सेहतमंद रहने के तरीके सीखने को मिलेंगे. इस मुहिम से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है."

ई-बे की वेबसाइट पर रविवार से यह नीलामी शुरू हुई है और अगले रविवार यानी 26 सितंबर तक चलेगी. बोली लगाने के लिए कम से कम राशि एक हजार एक रुपये रखी गई है. नीलामी से मिला पैसा एक ऐसे रिसर्च संस्थान को दिया जाएगा जो विकलांग बच्चों की देखरेख के तरीकों की खोज कर रही है.

हाल ही में रिलीज हुई सलमान की फिल्म दबंग काफी अच्छा कारोबार कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि सलमान की इस मुहिम को भी लोग हाथों हाथ लेंगे. नीलामी के लिए एक हजार रुपये से शुरू हुई बोली अब तक 1 लाख 31 हजार से ऊपर जा चुकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें