1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैपियंस लीग में धधकती जर्मन टीमें

२२ नवम्बर २०१२

रियाल मैड्रिड, एसी मिलान, डॉर्टमुंड और शाल्के जैसे दिग्गज क्लबों ने चैंपियंस लीग के अंतिम 16 में जगह बनाई. शानदार जीत डॉर्टमुंड की रही जिसने नीदरलैंड्स के चैंपियन को बुरी तरह हराया. मैनचेस्टर सिटी भी गमगीन हुआ.

https://p.dw.com/p/16oEZ

मैनचेस्टर सिटी ने रियाल मैड्रिड जैसी चोटी की टीम को कांटे की टक्कर दी. मैच 1-1 से ड्रॉ रहा लेकिन यह नतीजा इंग्लिश प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम मैनचेस्टर सिटी के लिए काफी नहीं था. ड्रॉ की वजह से टीम लीग से बाहर हो गई. वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे स्टार खिलाड़ी से सजा दिग्गज स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड खामोश ही सही, लेकिन अंतिम 16 में पहुंच ही गया.

बुरी हालत नीदरलैंड्स फुटबॉल लीग की चैंपियन टीम आयाक्स एम्सटर्डम की हुई. जर्मन लीग (बुंडेसलीगा) की चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड ने आयाक्स को 4-1 से हराया और उसकी चैंपियंस लीग की उम्मीदें रौंद दीं. अपने ही मैदान पर जर्मन टीम का सामने कर रही डच टीम हाफ टाइम तक तीन गोल खा चुकी थी. उभरते जर्मन विंगर मार्को रॉयस, मारियो गोएत्जे और पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोवस्की की तिकड़ी कहर बनकर टूटी. दूसरे हाफ में डॉर्टमुंड के लेवांडोवस्की ने चौथा गोल ठोंका और आयाक्स के हौसलों पर बर्फ उड़ेल दी. अयाक्स के लिए एक मात्र गोल डानियल होएसेन ने किया और टीम को शून्य की शर्मिंदगी भरी हार से बचा लिया.

UEFA EURO 2012 Tschechien vs Portugal
रियाल मैड्रिड को रोनाल्डो के करिश्मे की जरूरततस्वीर: Reuters

खुशी की खबर एक और जर्मन टीम के लिए आई. डॉर्टमुंड की कट्टर प्रतिद्वंद्वी कही जाने वाले शाल्के 04 ने भी ग्रीस की टीम ओलंपियाकोस पिराएउस को 1-0 से हराया और अंतिम 16 में जगह बनाई. जिस तरह ग्रुप डी में डॉर्टमुंड चोटी पर है, उसी तरह ग्रुप बी में शाल्के चोटी पर आ गया. हालांकि शाल्के के कोच हूब स्टेवेन्स को 1-0 की जीत पंसद नहीं आई. उन्होंने कहा, "अगर ढेर सारे मौकों पर चूक हो तो मैं नाराज हो ही जाऊंगा. चलिए, यह भी एक बात है कि हमने उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए."

इस बार चैंपियंस लीग में जर्मन क्लबों ने गजब का प्रदर्शन किया है. बायर्न म्यूनिख अंतिम 16 में जगह बनाने वाला तीसरा जर्मन क्लब है. वह भी ग्रुप एफ में चोटी पर है. वहीं इटली की टीम एसी मिलान ने बेल्जियम के क्लब आंडेलेक्ट को 3-0 से हराकर अगले दौर का टिकट बुक किया.

Sami Khedira und Lionel Messi
मेसी के मैजिक से उफनता बार्सिलोनातस्वीर: picture-alliance/dpa

अब तक अंतिम 16 तक पहुंचने वाली टीमें इस प्रकार हैं: बार्सिलोना, मालगा, पोर्तो, मैनचेस्टर यूनाइटेड, वेलेंसिया, बायर्न म्यूनिख, शाल्के, डॉर्टमुंड, आर्सेनल, एसी मिलान, शाख्तर डोनेस्क, रियाल मैड्रिड और पैरिस सेंट जरमैन हैं.

ओएसजे/ एएम (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें