1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चायवाले ने कहा, एक्टिंग नहीं करूंगा, इज्जत का काम नहीं है

२१ अक्टूबर २०१६

पाकिस्तान में सोशल मीडिया के जरिए रातोरात एक चायवाले से सिलेब्रिटी बने अरशद खान ने कहा है कि वह फिल्मों काम नहीं करना चाहते हैं. लेकिन खुद को मिल रही तवज्जो से वह बहुत खुश हैं.

https://p.dw.com/p/2RVcM
Screenshot Dawn.com Chai Wala Tee Zubereiter Pakistan   Jiah Ali
तस्वीर: dawn.com

अभी पिछले हफ्ते की ही बात है कि सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफर ने नीली आखों वाले अरशद खान की चाय बनाते हुए फोटो डाली. इसके बाद पाकिस्तान ही नहीं भारत में ये तस्वीर दसियों हजार बार शेयर की गई. अरशद खान कहते हैं, "मैं तो पागल हो जाऊंगा."

अशरद एक पख्तून हैं. उनकी धूम अब सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं मच रही है, बल्कि कई टीवी चैनल उनके पास मॉडलिंग के ऑफर लेकर पहुंच रहे हैं. यहां तक कि उन्हें फिल्मों में लेने की बातें भी हो रही है, हालांकि अरशद का कहना है कि फिल्मों ने उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वह कहते हैं, "मैंने फिल्मों के बारे नहीं सोचा है, क्योंकि हमारे परिवार में पहले किसी ने ये काम किया नहीं है."

बस एक्टिंग करा लो

फिल्मों में एक्टिंग करने के बारे में वह कहते हैं, "ये अच्छा काम नहीं है. पख्तून लोग हमेशा ऐसा काम करते हैं जो इज्जत वाला हो. अगर मुझे कुछ अच्छा और साफ सुथरा काम मिला तो मैं जरूर करूंगा."

वैसे अगर अरशद फिल्मों में एक्टिंग के बारे में सोचते भी हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उनके पास शायद ज्यादा मौके नहीं होंगे. भारत का मुंबई फिल्म उद्योग यानी बॉ़लीवुड दक्षिण एशिया में फिल्मों का सबसे बड़ा केंद्र है. बहुत सारे पाकिस्तानी एक्टर भारतीय फिल्मों में काम करते हैं. लेकिन तनाव के बीच बॉलीवुड में अब पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पाबंदी लगी दी गई है.

फिल्मों अरशद की दिलचस्पी भले न हो, लेकिन उन्हें जो यकायक शोहरत मिली है, उसका वो पूरा मजा दे रहे हैं. वो कहते हैं, "आज सवेरे ही मुझे पता चला कि मैं बहुत अच्छा दिखता हूं. सब लोग आ रहे हैं, फोटो ले रहे हैं और मेरे साथ वीडियो बना रहे हैं."

एके/वीके (रॉयटर्स)

ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर