1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चाइल्ड पोर्नोग्राफी में 70 धरे गए

२२ मई २०१४

अमेरिका में दो पुलिस अधिकारी, एक धार्मिक नेता, एक स्काउट लीडर और एक महिला सहित 70 लोग चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. न्यूयॉर्क में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है.

https://p.dw.com/p/1C4SK
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पांच हफ्ते के दौरान जांचकर्ताओं ने करीब 600 कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और यूएसबी जब्त की हैं, जिसमें बच्चों की हजारों अश्लील तस्वीरें और वीडियो हैं.

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें एक व्यक्ति पहले भी बाल यौन शोषण का दोषी करार दिया गया था. साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो और तस्वीरें बनाने और बांटने का आरोप है. अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इस महिला ने अपने बच्चे की भी अश्लील तस्वीरें ली थीं. पकड़े गए लोगों में दो नर्स, पैरामेडिक कर्मचारी, आया, स्काउट और बेसबॉल कोच भी हैं.

अमेरिका में जारी इस जांच के विशेष एजेंट जेम्स हैयेस ने न्यूयॉर्क में पकड़े गए लोगों की पृष्ठभूमि को परेशान करने वाला बताया, "हम अब ऐसा नहीं मान सकते कि बच्चों का शिकार करने वाले लोग बेरोजगार आवारा हैं."

अमेरिका में ये जांच अभियान चार अप्रैल से 15 मई के बीच चला. जांचकर्ताओं ने न्यूयॉर्क सिटी एरिया में करीब 150 आईपी एड्रेसों का पता लगाया जो न्यूयॉर्क शहर और उसके आस पास के इलाकों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री का लेन देन कर रहे थे.

न्यूयॉर्क के पुलिस आयुक्त विलियम ब्रैटन ने कहा कि ये आरोप दिखाते हैं कि "बच्चों के शोषण को आड़े हाथों लिया जाएगा और इसके अपराधियों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा."

गुमशुदा और पीड़ित बच्चों की एक अेमेरिकी संस्था के अध्यक्ष जॉन रे ने अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा, "उनकी अथक मेहनत से सुनिश्चित हो सका है कि समाज का सबसे संवेदनशील हिस्सा, हमारे बच्चे, और सुरक्षित होंगे."

एएम/एजेए (एएफपी)