1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घायल जर्मन टीम की ट्रेनिंग

२१ मई २०१४

फिलिप लाम की कप्तानी और योआखिम लोएव की कोचिंग में जर्मनी की फुटबॉल टीम ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपना कैंप लगा दिया है. इटली में कैंप लगा है और लोएव की सबसे बड़ी चिंता चोटिल खिलाड़ी हैं.

https://p.dw.com/p/1C3tc
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यह इलाका बेशक इटली का हो लेकिन यहां जर्मन भाषा खूब बोली जाती है. कप्तान लाम के अलावा गोलकीपर मानुएल नॉयर सेंट लियोनार्ड के इस कैंप में बाद में शामिल होंगे. इसके अलावा स्टार स्ट्राइकर सैमी केदीरा भी अगले हफ्ते ही कैंप में पहुंचेंगे. उन्हें इस शनिवार को चैंपियंस लीग के फाइनल में खेलना है. वह स्पेनी टीम रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हैं. लोएव के कैंप में कुल 27 खिलाड़ी हैं. ट्रेनिंग के बाद टीम जर्मनी लौटेगी, जहां एक जून को उसे कैमरून के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलना है. इसके बाद लोएव अपने 23 खिलाड़ियों का एलान करेंगे.

Pressekonferenz FC Bayern München
जर्मन कप्तान फिलिप लामतस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्राजील जाने से पहले छह जून को जर्मनी की टीम अर्मेनिया के साथ भी एक दोस्ताना मैच खेलेगी. वर्ल्ड कप में जर्मनी का पहला मुकाबला पुर्तगाल से 16 जून को होगा. उसके बाद 21 जून को उसे घाना और 26 जून को अमेरिका से खेलना है. लोएव ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि लाम और नॉयर ठीक होकर टीम में शामिल हो जाएंगे, "लेकिन दक्षिणी टिरोल में उनका साथ रहना बहुत अच्छा है, भले ही वे ट्रेनिंग न कर पाएं."

लेकिन लाम और नॉयर ने फिलहाल ब्रेक लेना ही बेहतर समझा है. दोनों जर्मनी की सबसे मशहूर लीग बायर्न म्यूनिख से खेलते हैं. पिछले शनिवार को घायल हुए लाम हफ्ते भर तक ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे. लाम का कहना है, "मैं कुछ दिनों तक आराम करूंगा लेकिन वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाऊंगा." खुद रक्षापंक्ति के खिलाड़ी लाम का कहना है कि जर्मन टीम को डिफेंस मजबूत करने की जरूरत है, "हमने हाल में कई बार गोल का मौका दिया है. हमें डिफेंस पर ज्यादा ध्यान देना होगा."

लाम और नॉयर के अलावा केदीरा भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. जबकि मिडफील्डर बास्टियन श्वाइनश्टाइगर भी चुस्त दुरुस्त नहीं हैं. उनके अलावा टीम के सबसे तजुर्बेकार खिलाड़ी मीरोस्लाव क्लोजे भी मांसपेशियों के खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. डिफेंडर माट्स हुमेल को भी चोट लगी है.

जर्मनी ने 1990 में आखिरी बार वर्ल्ड कप जीता है. लेकिन देश के एकीकरण के बाद से इसने कभी भी यह खिताब नहीं जीता है.

एजेए/एमजे (एपी)