1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल गुरु का ज्ञान, मुफ्त में

२४ सितम्बर २०१४

कई लोग अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं लेकिन तकनीकी ज्ञान की कमी आड़े आती है. ऐसे लोग अब गूगल की ऑनलाइन क्लास में वेबसाइट बनाना और उसे बेहतर ढंग से चलाना सीख सकते हैं, वो भी मुफ्त में.

https://p.dw.com/p/1DJTb
तस्वीर: dapd

गूगल ने वेबमास्टर अकादमी नाम का प्लेटफॉर्म तैयार किया है. इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. अकादमी में इंटरनेट और वेबसाइट की बारीकियां 22 भाषाओं में समझायी जाएंगी. गूगल क्लास वेबसाइट बनाना, वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली और सर्च फ्रेंडली बनाना सिखाएगी.

अकादमी की यह क्लास मुफ्त है. इसमें जिज्ञासा से भरे बिल्कुल नए लोग भी शामिल हो सकते हैं और अनुभवी भी. दोनों के लिए अलग अलग कोर्स हैं. हर कोर्स में एक घंटे की क्लास है जो बेहद दिलचस्प ढंग से वेबसाइट बनाने और उसे बेहतर ढंग से चलाने की जानकारी देती है. इसके अलावा गूगल ने अपने विशेषज्ञों के वीडियो अपने वीडियो साइट यूट्यूब पर भी डाले हैं. एक्सपर्ट तमाम तरह के सवालों का जवाब देते हैं

कोर्स खत्म करने के बाद परीक्षा भी होती है. परीक्षा एक क्विज की शक्ल में है, जो बताती है कि कहां कमियां रह गई हैं.

इंटरनेट जगत से जुड़े दुनिया भर के लोगों ने गूगल की इस पहल का स्वागत किया है. जिनेवा में रहने वाली जिनेब ऐत बहाजी के मुताबिक, "चाहे कोई नया हो या अनुभवी, गूगल की क्लास में सबके सीखने के लिए कुछ न कुछ है." नई दिल्ली में रहने वाले संजीब कुमार कांडू इसे स्वागत योग्य पहल करार दे रहे हैं.

ओएसजे/एएम (डीपीए)