1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिलाड़ियों ने झगड़ा नहीं कियाः युवराज

१३ मई २०१०

भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने इस बात से इनकार किया है कि वेस्ट इंडीज के एक पब में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने झगड़ा किया. हालांकि युवी ने इस बात से इनकार नहीं किया कि खिलाड़ी पब गए थे.

https://p.dw.com/p/NMtm
युवराज सिंहतस्वीर: AP

मंगलवार को श्रीलंका से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी बुधवार को सेंट लूशिया के पब पहुंचे. रिपोर्ट है कि मौज मस्ती के लिए वहां पहुंचे खिलाड़ियों की कुछ झड़प भी हो गई लेकिन युवराज सिंह इस बात से इनकार करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के छह खिलाड़ी बुधवार को मौज मस्ती के लिए स्थानीय टेकीला जो पब पहुंचे, जहां भारतीय टीम के समर्थकों ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं. इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और जहीर खान ने आपा खो दिया और उनसे भिड़ गए. बाद में युवराज सिंह ने बीच बचाव करके मामले को ठंडा किया.

लेकिन युवराज मीडिया की इस रिपोर्ट का खंडन कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वहां कोई झगड़ा नहीं हुआ. कोई उपद्रव नहीं हुआ. सच तो यह है कि कोई बहस भी नहीं हुई. युवी ने मीडिया से अपील की है कि वह इस तरह की खबरें न छापे.

भारतीय क्रिकेट टीम ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के लगातार तीन मैच हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसके लिए आईपीएल के बाद होने वाली पार्टियों को जिम्मेदार बताया है, जबकि भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी पर निशाना साध दिया है.

भारत ने 2007 में हुए पहले टी 20 वर्ल्ड कप को जीता था लेकिन इसके बाद लगातार दो सालों में हुए दोनों वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और दोनों ही बार टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा