1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खास डाइट पर है दुनिया भर में मशहूर चुहिया

१ फ़रवरी २०११

जर्मन शहर लाइप्सिग की जो चुहिया अपने भारी भरकम वजन और भेंगी आखों की वजह से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आई, उसे खास डाइट दी जा रही है ताकि वह नॉर्मल हो सके. लेकिन क्या फिर वह पॉपुलर रह पाएगी.

https://p.dw.com/p/1089y
सेलेब्रिटी बन चुकी है हाइडीतस्वीर: dapd

काफी मोटी और सफेद बालों वाली हाइडी को अब खाने के लिए सलाद पत्ते, गाजर और कुछ चिकन दिया जा रहा है. यह सब इसलिए हो रहा है ताकि हाइडी को जरूरत से ज्यादा फैट से मुक्ति मिले. समझा जाता है कि इस फैट की वजह से ही उसकी आंखें भेंगी हो गई हैं. लाइप्सिग चिड़ियाघर की एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, "पिछले साल मई में जब से हाइडी यहां आई है, उसे खास डाइट पर रखा गया है. उम्मीद है कि इससे उसकी आंखें सामान्य हो पाएंगी, लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता."

वैसे हाइडी ने लाइप्सिग के चिड़ियाघर में आने के बाद अपना 400 ग्राम वजन कम किया है. उसकी पूंछ भी पतली हुई और ऊपर चढ़ते वक्त वह इसे पहले से ज्यादा सामान्य तरीके से हिला सकती है. माना जाता है कि हाइडी की आंखें असंतुलित आहार की वजह से ऐसी हो गई हैं. उसकी आंखों के पीछे बहुत सारी चर्बी जमा हो गई है जिसके कारण आंखें एक दूसरे से टकराती हुई प्रतीत होती हैं.

हाइडी उस वक्त जर्मनी में स्टार बन गई जब दिसंबर में उसकी तस्वीर देश में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले बिल्ड अखबार में छपी. इसके बाद देखते ही देखते ढाई साल की हाइडी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी छा गई. फेसबुक पर 285,000 लोग उसके फैन बन गए. इंटरनेट वेबसाइट यूट्यूब पर उसका वीडियो भी लाखों लोगों ने देखा.

लाइप्सिग चिड़ियाघर का कहना है कि अमेरिका में भी हाइडी के दीवानों की कमी नहीं है. उसे 27 फरवरी को अकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स के दौरान एक टीवी में शामिल होने का ऑफर भी मिला है. लेकिन चिड़ियाघर की उसे अमेरिका भेजने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह हाइडी की किसी तरह की मार्केटिंग करने से बचता रहा है और चिड़ियाघर के दूसरे जानवरों की तरह ही उसका इलाज कर रहा है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए कुमार

संपादनः एमजी