1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लार्क होंगे सिडनी टेस्ट में कप्तान

३० दिसम्बर २०१०

रिकी पोंटिंग शायद एशेज में अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके. अंगुली में चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में वह नहीं खेल पा रहे हैं और कप्तानी का जिम्मा माइकल क्लार्क के कंधों पर होगा.

https://p.dw.com/p/zrOW
क्लार्क करेंगे कप्तानीतस्वीर: AP

पोंटिंग के मन में अब प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आखिरी मैच खेलने की कोई लालसा नहीं बची है. बुधवार को इंग्लैंड से मिली हार के बाद उन्होंने एलान किया कि वह सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी चोट को जिम्मेदार ठहराया है. ड्रेंसिंग रूम की जानकारी देते हुए टीम के फिजियोथैरेपिस्ट ने कहा, ''रिकी पोंटिंग का चौथे टेस्ट के बाद एक और एक्स रे हुआ है, जिसमें पता चलता है कि तर्जनी अंगुली फ्रैक्चर है. मेलबर्न टेस्ट में चोट बढ़ गई.''

फिजियो के मुताबिक ऐसी चोट को ठीक करने के लिए तुरंत आराम और इलाज की जरूरत है. हो सकता है कि पोंटिंग की सर्जरी करनी पड़ी. पोंटिंग को पर्थ में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान चोट लगी. टेस्ट ऑस्ट्रेलिया जीत गया और एशेज सीरीज में वापसी के उत्साह से कप्तान ने चोट की भी परवाह नहीं की.

Flash-Galerie Ricky Ponting
नहीं खेलेंगे पोंटिंगतस्वीर: AP

लेकिन मेलबर्न में इंग्लैंड के हाथों पारी और 157 रन की हार के बाद पोंटिंग गमजदा हैं. न बल्लेबाज चल रहे हैं और न ही गेंदबाज. जाहिर हैं ऐसी स्थिति में महान से महान कप्तान भी कुछ नहीं सकता. खुद पोंटिंग की खराब फॉर्म भी उनकी दुश्मन बनी हुई है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग हो रही है. लेकिन पोंटिंग का एक पंच अभी बाकी है. वह वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे. खेल के पंडितों का कहना है कि पोंटिंग के करियर और कप्तानी के लिए वर्ल्ड कप अहम होगा. अब तक पोंटिंग दो बार लगातार वर्ल्ड जीत चुके हैं. फिजियो भी कह रहे हैं कि अगर अभी आराम किया तो वर्ल्ड कप तक वह फिट हो जाएंगे.

रिपोर्ट: एंजेसियां/ओ सिंह

संपादन. एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें