1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यों धोखा देते हैं पुरुष

३ जून २०१४

यह एक पुराना सवाल है कि आखिर क्यों कुछ पुरुष अपनी जीवनसाथी महिला को धोखा देते हैं. एक मनोचिकित्सक का दावा है कि उसके पास इस सवाल का जवाब है. वो पुरुषों को 27 श्रेणियों में बांटते हैं.

https://p.dw.com/p/1CAu4
तस्वीर: Fotolia/Mihai Blanaru

दोहा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के प्रमुख मार्टिन स्टुअर्ट कहते हैं, ब्रिटेन में "रिसर्च के दौरान मैं कई महिलाओं से बात कर रहा था तभी हमें लगा कि आखिर क्यों पुरुष धोखा देते हैं. मैंने तय किया कि मैं इस पर रिसर्च करूंगा." अब उनके पास इस सवाल के जवाब हैं.

स्टुअर्ट ने ब्रिटेन में पढ़ाई के दौरान 500 पुरुषों से बातचीत की और कारण जानने की कोशिश की. 45 फीसदी पुरुषों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी न कभी अपने पार्टनर को धोखा दिया. 27 फीसदी ने बताया कि वो अपने मौजूदा पार्टनर को धोखा दे चुके हैं. इंटरव्यू देने वाले पुरुषों से जब धोखा देने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बहाने बनाए.

बहाने

कुछ कहते थे, "मैं नशे में था," "मैं गर्लफ्रेंड से खुश नहीं था" या "सिर्फ सेक्स ही तो किया, वैसे तो मैं अपनी गर्लफ्रेंड से अब भी प्यार करता हूं, उसका इससे कोई लेना देना नहीं है." स्टुअर्ट कहते हैं कि मनोवैज्ञानिक नजरिये ऐसे जवाब संतुष्ट करने वाले नहीं थे. ये बहाने थे. ऐसा कोई ठोस कारण नहीं था जो बताए कि इस वजह से इन पुरुषों ने अपने साथी को धोखा दिया.

ठोस कारण की तलाश में उन्होंने इंसान के क्रमिक विकास के इतिहास को खंगालना शुरू किया. स्टुअर्ट जानना चाहते थे कि क्या सदियों पहले के इंसान के व्यवहार की वजह से आज के पुरुषों में भी कुछ आदतें दबी छुपी पड़ी हैं. फिर सवाल आया कि इंसानी सभ्यता की शुरुआत से ही पुरुष क्यों धोखा देकर दूसरी महिलाओं से संबंध बनाते थे? स्टुअर्ट का तर्क है कि हमारे पुरखे अपनी नस्ल को सुरक्षित और फलते फूलते देखना चाहते थे. इससे उन्हें सुरक्षा का अहसास होता था. जंगली, जानवरों और लड़ाइयों की वजह से उन्हें लगातार यह चिंता रहती थी कि कहीं उनकी नस्ल खत्म न हो जाए. इस डर की वजह से वो कई महिलाओं को गर्भवती करना चाहते थे, ताकि उनका समाज फलता फूलता रहे.

Porträt - Martyn Stewart
मार्टिन स्टुअर्टतस्वीर: privat

स्टुअर्ट को लगता है कि कई सदियों कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने वाले कई पुरुषों की भावी पीढ़ी के दिमागी विकास पर इसका असर पड़ा. स्टुअर्ट इसी आधार पर पुरुषों का वर्गीकरण करते हैं, "अलग अलग प्रकार से 27 किस्म के पुरुष होते हैं और महिलाओं को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वो किस प्रकार के पुरुष से रिश्ता बनाने जा रही हैं. इनमें से कुछ के धोखा देने की संभावना बहुत ज्यादा होती है और कुछ की कम."

मौकापरस्त

सबसे ज्यादा धोखा देने वालों को स्टुअर्ट मौकापरस्त कहते हैं. उनके मुताबिक ऐसे पुरुष कोई भी मौका नहीं चूकते, उन्हें कभी अपनी हरकत के नतीजों का अहसास भी नहीं होता. डॉयचे वेले से बातचीत में स्टुअर्ट के एक इंटरव्यू पार्टनर ने बताया, "संभावनाएं सही हैं. क्रिसमस की पार्टी है, आपको लगता है कि कौन सबसे आसान होगा. दूसरी तरफ से भी ऐसा ही होता है और फिर वो हो जाता है."

एक और किस्म के पुरुषों को स्टुअर्ट चालबाज श्रेणी में रखते हैं. वे तमाम हथकंडे अपना कर परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने की कोशिश करता है. अपनी जरूरत पूरी करने के लिए वो परिवारजनों, दोस्तों और साथी को गुमराह करने से नहीं चूकते. लंदन में रहने वाले 20 साल के बेन कहते हैं, अपने सबसे खास दोस्त के साथ मेरी कई बार बहस हुई, उसे लगता है कि सामने वाले के बारे ज्यादा जानने का क्या मतलब है.

बहुत ही अच्छे पुरुष

लेकिन ऐसा नहीं कि सारे पुरुष ऐसे होते हैं. स्टुअर्ट के मुताबिक कई अच्छे पुरुष भी समाज में हमेशा होते हैं. ऐसे लड़कों को वो फैमिली मैन कहते हैं, "ऐसे पुरुष अपनी ताकत और सीमाएं जानते हैं और विकास के साथ अच्छा माहौल बनाने के लिए उनका भरपूर इस्तेमाल करते हैं. वो काफी सोचते विचारते हैं. वे पारिवारिक पुरुष होते हैं."

तो स्टुअर्ट किस किस्म के पुरुष हैं? इस सवाल का जवाब वो हंसकर टाल देते हैं और कहते हैं कि आखिर क्यों हर कोई अंत में मुझसे ये सवाल करने लगता है.

रिपोर्ट: लिंडसी मेलिंग/ओएसजे

संपादन: आभा मोंढे