1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी का नया स्टार पोलर बियर

१९ फ़रवरी २०१५

क्नूट का हाफ-ब्रदर बर्लिन जू में आ चुका है. साल 2007 से ही पोलर बियर क्नूट को देखने लाखों पर्यटक बर्लिन जू पहुंचते थे.

https://p.dw.com/p/1EdKV
Deutschland Eisbärbaby im Zoo Rostock
तस्वीर: picture-alliance/Zoo Rostock/Axel Dobbertin

पूर्वोत्तर जर्मनी के रॉस्टॉक शहर में एक नया सुपरस्टार उभरा है. केवल ढाई महीने की उम्र और आठ किलो वजन वाला एक छोटा सा पोलर बियर अपनी मां विल्मा के साथ बाल्टिक सागर के पास रहता है. चिड़ियाघर में पैदा हुआ सफेद फर की गेंद जैसा दिखने वाला यह नर पोलर बियर बेबी अपने मशहूर संबंधी क्नूट जैसा दिखता है. 2007 से ही क्नूट को देखने के लिए बर्लिन जू में भीड़ लगा करती थी. क्नूट और इस नए बियर के पिता एक ही हैं जिनका नाम है लार्स.

क्या पुकारें इसे?

रॉस्टॉक जू में दस साल के बाद कोई पोलर बियर जन्मा है. 3 दिसंबर को जन्मे बेबी बियर का विकास ठीक से हो रहा है और उसका वजन भी बढ़ रहा है. लेकिन फिलहाल उसका नामकरण नहीं हुआ है. जू के निदेशक उडो नागेल ने इसका नाम चुनने के लिए सभी जीव प्रेमियों का आह्वान किया है. इसकी कुछ शर्तें हैं जैसे कि नाम सरल होना चाहिए और "सुनने में नॉर्डिक" लगना चाहिए. प्रस्तावित नाम मार्च 2015 तक जू की वेबसाइट पर दिए पते पर ईमेल के जरिए भेजने को कहा गया है. जिस किसी का भी प्रस्तावित नाम चुना जाएगा, उसे नामकरण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा और एक स्थानीय होटल में दो रातें बिताने का इंतजाम भी होगा.

मार्च के अंत में पोलर बियर को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने लाया जाएगा. तब तक वह अपनी मां के साथ अकेले में समय बिताएगा. पहले तीन महीने जितनी शांति में बीतें उतना अच्छा होता है.

Deutschland Eisbärbaby im Zoo Rostock
क्नूट का संबंधी है बेबी पोलर बियरतस्वीर: picture-alliance/Zoo Rostock/Axel Dobbertin

मशहूर संबंधी क्नूट

बर्लिन जू में दिसंबर 2006 में क्नूट नाम का पोलर बियर जन्मा था. 30 सालों में ऐसा पहला मौका था जब कोई पोलर बियर नवजात अवस्था को पार कर सही सलामत जीवित रह सका हो. बेहद प्यारा दिखने वाले क्नूट की कहानी भी बहुत दिलचस्प थी. उसे जू के ही एक कीपर ने पाला था जब खुद क्नूट की मां ने उसे त्याग दिया था. क्नूट उनके साथ किसी छोटे बच्चे की तरह ही खेलता था. 2011 में मस्तिष्क में हुए एक इंफेक्शन के कारण क्नूट की जान चली गई.

क्नूट के घर बर्लिन जू में 2007 से ही उसके कारण पर्यटकों की संख्या में करीब 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई थी. देखना होगा कि रॉस्टॉक में वही इतिहास दोहराया जाता है या नहीं.

इवेटा ओन्द्रुस्कोवा/आरआर