1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने का भरोसा

२० सितम्बर २०१०

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने कहा है कि भारतीय राजधानी में पर्यटकों पर हुए हमले के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अगले महीने होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगे.

https://p.dw.com/p/PGHE
तस्वीर: AP

रविवार को नई दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक पर्यटक बस पर मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने गोलियां चलाई जिसमें ताइवान के दो पर्यटक घायल हो गए. न्यूजीलैंड के ओलंपिक अधिकारी सोमवार को इस घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं जो कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए विदेशी खिलाड़ियों के भारत पहुंचने के कुछ ही दिन पहले हुई है. प्रधानमंत्री की ने न्यूजीलैंड रेडियो से कहा, "हम न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति को जो बेहतरीन सुझाव दे सकते हैं वह दे रहे हैं, जिसे 24 सितंबर तक फैसला लेना है कि नई दिल्ली जाना है या नहीं. मैं समझता हूं कि खेल गांव और अन्य सुरक्षा इलाकों की निगरानी में व्यापक काम हुआ है."

Commonwealth Games Jawaharlal-Nehru-Stadion
सुरक्षा के कड़े इंतजामतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार के हमले के बाद अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आतंकी हमले का बड़ा जोखिम है. चेतावनी में कहा गया है, "नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को पता होना चाहिए कि कॉमनवेल्थ गेम्स ऐसे सुरक्षा माहौल में होंगे जिसमें आतंकवाद का बड़ा जोखिम है."

नई दिल्ली में पर्यटक बस पर गोलियां चलाई गई तो एक इस्लामी कट्टरपंथी संगठन ने आयोजन से दो सप्ताह पहले खेलों के दौरान हमला करने की धमकी दी है. ताइवान के टेलिविजन क्रू की बस पर हमले के बाद विभिन्न मीडिया संगठनों को भेजे गए ईमेल में कश्मीर में नागरिकों को मारे जाने और उस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी की आलोचना की गई है और खेलों पर हमला करने की बात कही गई है.

भारत सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स को आतंकी खतरे की संभावना को कम करने का प्रयास किया है जबकि आयोजन समिति ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि सभी अधिकारियों और खिलाड़ियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें