1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैलेंडर गर्ल बनाएंगे मधुर भंडारकर

१२ सितम्बर २०१४

सामाजिक समस्याओं पर व्यावसायिक फिल्में बनाने में माहिर निर्देशक मधुर भंडारकर एक बार फिर पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के संघर्ष पर कैलेंडर गर्ल नामक फिल्म बना रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1DBLF
तस्वीर: DW/P. Mani Tewari

फैशन, फिल्म जगत और डांस बार में काम करने वाली महिलाओं की कहानियां पर्दे पर उतार चुके भंडारकर ने इस फिल्म के बारे में फिलहाल और जानकारी देने से मना कर दिया है. वह यहां दिल्ली महिला आयोग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. भंडारकर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी सफलता का राज यही है कि उन्होंने महिलाओं के मुद्दों पर फिल्में बनाई हैं. उन्होंने बताया कि उनकी 11 में से आठ फिल्में महिलाओं पर केंद्रित हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान इन्हीं फिल्मों के जरिए मिली है.

खुश हैं प्रियंका

देसी गर्ल और जानी मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म मैडमजी का निर्देशन मधुर भंडारकर के करने की वजह से बेहद खुश हैं. प्रियंका चोपड़ा ने मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म फैशन में काम किया था जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. प्रियंका अब निर्माता भी बन गई हैं और मैडमजी बना रही हैं. फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर करेंगे. प्रियंका ने कहा, "मैडमजी की पटकथा और इसके कलाकारों के चयन का काम चल रहा है. हम मैडमजी की पटकथा और कलाकारों के चयन के अंतिम चरण पर काम कर रहे हैं. कलाकारों पर निर्णय लिया जाना अभी बाकी है. इसलिए हम नवंबर से पहले काम शुरू नहीं करेंगे."

मधुर के साथ आने पर प्रियंका कहती हैं, "मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं कि मधुर मेरे प्रोडक्शन की पहली फिल्म के पहले निर्देशक बनने को राजी हो गए हैं. हमने कुछ अन्य फिल्मों में भी काम करने की कोशिश की लेकिन बदकिस्मती से वह नहीं हुआ. मैं मधुर पर पूरी तरह भरोसा करती हूं."

एए/एएम (वार्ता)