1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केरल में हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग

२३ जुलाई २०१०

ऑस्कर पुरस्कार विजेता एंग ली ने मशहूर किताब लाइफ ऑफ पाय फिल्म की शूटिंग के लिए केरल को चुना है. जल्द ही प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस प्रदेश में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

https://p.dw.com/p/OS8C
केरल में लाइफ ऑफ पायतस्वीर: AP

लाइफ ऑफ पाय यान मार्टेल की लिखी मशहूर किताब है जिसे बुकर पुरस्कार भी मिल चुका है. इस उपन्यास के आधार पर फिल्म बनाई जा रही है. ताइवानी अमेरिकी निर्देशक एंग ली ने इस साल की शुरूआत में ही फिल्म के मुख्य रोल के लिए लोगों का चुनाव शुरू कर दिया था. इसके बाद कलाकारों को ढूंढने वे वे मुंबई आए और शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने पुदुच्चेरी भी गए. जहां फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की जाएगी.

Iniden Pondicherry Seebeben Tsunami
पुदुचेरी में भी होगी शूटिंगतस्वीर: AP

ली ने कहा है कि फिल्म की शुरुआत जल्द ही हो जाएगी. वे फिलहाल न्यूयॉर्क और दक्षिण भारत के बीच अपना समय बांट रहे हैं. पहले अटकलें थी कि प्रोड्यूसर ट्वेन्टीएथ सेंचुरी फॉक्स के साथ ली का बजट मामले पर विवाद था लेकिन ली ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

निर्देशक के नजदीकी सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा है कि ली ने लोकेशन देखने के लिए केरल और पुदुचेरी की यात्रा की हैं. वो पिछले ही सप्ताह केरल में थे और वहां जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे. यह एक भारतीय कहानी होगी जिसे एंग ली निर्देशित करेंगे.

ली ने ब्रोकबैक माउन्टेन, हल्क जैसी फिल्में बनाई हैं. लाइफ ऑफ पाय कनाडा के लेखक यान मार्टेल के उपन्यास पर आधारित फिल्म है जो पुदुचेरी में शुरू होती है. यह एक छोटे लड़के की कहानी कहती है, जो जहाज दुर्घटना में बचा अकेला यात्री है और उसके साथ लाइफ बोट पर एक लकड़बग्घा, जेबरा, एक ओरांगउटान और एक शेर है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः उभ