1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुछ जवाब और पूरा अधिकार मांगती मोदी की पत्नी

२५ नवम्बर २०१४

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी ने सूचना के अधिकार के तहत उन्हें मिली सुरक्षा के बारे में सवाल पूछे हैं साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानना चाहा है.

https://p.dw.com/p/1Dscs
तस्वीर: AFP/Getty Images/Ye Aung Thu

नरेंद्र मोदी की पत्नी गुजरात में मेहसाणा जिले के ऊंझा स्थित ब्राह्मणवाड़ा गांव में रहती हैं और सफर करने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करती हैं. देश के सबसे ताकतवर शख्स की पत्नी ने उस आरटीआई का सहारा लिया है जिसका सहारा आम इंसान अपनी छोटी छोटी परेशानियों को दूर करने के लिए लेते हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है.

लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी जशोदा बेन का जिक्र किया था. तब से भी जशोदा बेन सुर्खियों में हैं. लेकिन वे प्रधानमंत्री के साथ नहीं रहती. उन्होंने कभी कहा था कि अगर मोदी उन्हें अपने पास बुलाते हैं तो वह उनके साथ रहने को तैयार है.

सार्वजनिक तौर पीएम मोदी ने कभी अपनी पत्नी के बारे में कुछ नहीं कहा है. मोदी अक्सर अपनी मां के पास आशीर्वाद लेने जाते हैं लेकिन कभी पत्नी से मुलाकात नहीं करते.

सवाल सिर्फ सुरक्षा और सुविधाओं का नहीं है. सवाल पत्नी के अधिकारों का भी है जो कहीं न कहीं जशोदा बेन मांग रही हैं चाहे वह आरटीआई की अर्जी में ही लिपटा क्यों ना हो.