1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काला हिरण शिकार मामले में सलमान फंसे

१४ जनवरी २०१५

काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को आज बड़ा झटका लगा जब भारत में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा के निलंबन का राजस्थान उच्च न्यायालय का आदेश निरस्त कर दिया.

https://p.dw.com/p/1EJm9
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images

न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राजस्थान उच्च न्यायालय को यह निर्देश दिया कि निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अभिनेता की अपील पर नए सिरे से सुनवाई करे.

न्यायमूर्ति मुखोपाध्याय ने खंडपीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए कहा कि सलमान को यदि विदेश जाना है तो वह इस सिलसिले में राजस्थान उच्च न्यायालय से अनुरोध कर सकते हैं तथा विदेश यात्रा पर रोक की वजह से होने वाली अपूरणीय क्षति का हवाला दे सकते हैं.

काला किरण शिकार मामले में जोधपुर की निचली अदालत ने सलमान को दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. सलमान की अपील पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने उन्हें दोषी ठहराए जाने पर रोक लगा दी थी, जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

एमजे/आईबी (वार्ता)