1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार्यक्रमों पर श्रोताओं की प्रतिक्रिया

१५ अप्रैल २०१०

डॉयचे वेले हिन्दी की वेबसाइट, समाचारो और कार्यक्रमों पर हमारे श्रोताओं की क्या प्रतिक्रिया है, आइए जाने उनके विचार......

https://p.dw.com/p/Mx0L
तस्वीर: Caran d'Ache

डॉयचे वेले की वेबसाइट पर खास ख़बर के अन्तर्गत भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के बाबत जो कुछ पढ़ने को मिला वो बेहद अफ़सोसजनक है. आपीएल फ़्रेन्चाइजी व सुनन्दा से तीसरी शादी को लेकर लगने वाले आरोप निश्चय ही शर्मनाक हैं, और ऐसे में यदि विपक्ष उनका इस्तीफा मांग रहा है तो गलत नहीं कर रहा है. शशि जी वैसे भी बड़बोलेपन के शिकार हैं. अकसर उनकी टिप्पणियां और कथन विवादों के घेरे में रहते हैं. कांग्रेस को चाहिए की राजनीतिक शुचिता को बनाए रखते हुए शशि थरूर पर तत्काल कार्यवाही करे.

रवि श्रीवास्तव, इन्टरनेशनल फ़्रेन्डस क्लब, इलाहाबाद

वेस्ट वॉच में प्राग में रूसी राष्ट्रपति और अमरीका के राष्ट्रपति द्वारा नई स्टार्ट संधि पर हस्ताक्षर किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई. दोनों राष्ट्रपतियों की बढ़ती नज़दीकियों से पूर्वी यूरोप के देशों की बढ़ती चिंता स्वाभाविक है, जिसे दोनों महामहिमों को मिल कर दूर करना होगा. इस संधि से परमाणु निरस्त्रीकरण अभियान का हर क़दम आगे बढ़ेगा तथा परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन की सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा. दोनों राष्ट्रपतियों ने एक नये युग का निर्माण कर दिया है परन्तु उन्हें समूचे विश्व को सुरक्षित महसूस कराने की कवायद भी तेज़ करनी चाहिए, तभी परमाणु निरस्त्रीकरण अभियान सफलतापूर्वक संपादित होगा.

अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लि.क्लब, सीतामढ़ी, बिहार

वेस्ट वॉच में हुई चर्चा में न्यूक्लियर हथियारों को घटाने का कदम तो सही है, लेकिन यूरोप वाले ही सही कदम उठाते हैं.

इज़राइल अंसारी, नौगाछिया, बिहार

मैं रोज रात को प्रसारित डॉयचे वेले की हिंदी प्रसारण सेवा सुनता हूँ. 9655 किलोहर्ट्ज़ पर रिसेप्सन संतोषजनक लग रहा हैं. रेडियो पर प्रसारित अनुष्ठान के साथ साथ मैं नियमित वेबसाइट भी देखता हूँ. बहुत सारी जानकारी जो रेडियो पर नहीं मिलता वो वेबसाइट से मिल जाता हैं. कल रात को प्रसारित वेस्ट वॉच" पर वाशिंगटन में हुए परमाणु सुरक्षा शीर्ष सम्मेलन, तथा हाल ही में अमरीका-रूस के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण संधि पर हस्ताक्षर के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हुई.

सुभाष चक्रबर्ती, 'शास्त्री भवन',नई दिल्ली