1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काम तलाश रहे हैं ओम पुरी

२८ जुलाई २०१४

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर ओम पुरी का कहना है कि यदि उन्हें काम नहीं मिलेगा तो वह रिटायर हो जाएंगे. उनकी शिकायत है कि उनके जैसे अभिनेताओं के लिए किरदार नहीं गढ़े जा रहे.

https://p.dw.com/p/1Cjlf
Om Puri Bollywood
तस्वीर: Getty Images

ओम पुरी का कहना है कि बॉलीवुड के फिल्मकार बुजुर्ग अभिनेताओं के लिए भूमिकाएं नहीं लिखते जिससे उनके पास रिटायर होने के सिवा कोई विकल्प नहीं है. ओम पुरी ने कहा कि बुजुर्ग अभिनेताओं के लिए ज्यादा भूमिकाएं नहीं हैं और आज के समय में पश्चिम की तरह वृद्धों के लिए रोमांचक किरदार हासिल कर पाना मुश्किल है.

ओम पुरी ने कहा, "पश्चिमी देशों में बुजुर्ग अभिनेताओं के लिए किरदार लिखे जाते हैं. उन पर फिल्में बनायी जाती हैं जिनमें प्रेमकथाएं भी शामिल हैं. लेकिन यहां ऐसी स्थिति नहीं है." हालांकि ओम पुरी अपनी मौजूदा स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन उन्होंने प्लान बी बना रखा है. वे कहते हैं, "यदि मुझे काम नहीं मिला तो मैं रिटायर हो जाउंगा. मैं नाटकों में अभिनय करूंगा."

अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे पास काम नहीं है. किसी से मुझे काम देने के लिए कहिए. मैं काम के प्रति गंभीर हूं. इस उम्र में हम जैसे लोगों पर भूमिकाएं नहीं लिखी जा रहीं." बड़े अभिनेताओं से अपनी तुलना करते हुए ओम पुरी ने कहा, "फिल्मकार स्टारों को लेते हैं और अमिताभ बच्चन स्टार रहे हैं. मैं स्टार नहीं हूं. हर कलाकार का अपना जमाना होता है."

इस साल 64 साल को होने जा रहे ओम पुरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी अंतिम सफल हिंदी फिल्म डॉन 2 थी.

आईबी/एमजे (वार्ता)