1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान फेस्टिवल में ऐश्वर्या, सोनम

१५ मई २०१४

कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो एक बार फिर अपना जलवा बिखेरेंगी. 15 मई को शुरू हो रहे महोत्सव में इस बार उनके अभिनय ने नहीं, बल्कि खूबसूरती ने यह मौका दिया है.

https://p.dw.com/p/1Bzlt
Cannes Festival Sonam Kapoor
तस्वीर: Reuters

ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो एक अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बैसेडर हैं. यही वजह है कि साल दर साल उन्हें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कान में शिरकत करने का मौका मिल रहा है. हालांकि कटरीना भी अब लॉरिएल से जुड़ चुकी हैं लेकिन उनके रेड कार्पेट पर दिखने के बारे में कोई खबर नहीं है.

ऐश्वर्या के 12 साल

पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन का कान महोत्सव में भागीदारी का यह लगातार 12वां साल होगा. भारतीय सिनेमा के 100 साल पर 19 मई की शाम होने वाले शो में ऐश्वर्या विशेष मेहमान होंगी. अगले दिन 20 मई को रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या अपना जलवा बिखेरेंगी.

ऐश्वर्या ने कहा कि कान फिल्म महोत्सव जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने संबंधी आयोजन और भारतीय फिल्म उद्योग का सम्मान होते हुए देखना महत्वपूर्ण बात है और यह विश्व सिनेमा पर भारत के प्रभाव को दर्शाता है.

स्टाइलिश सोनम

वहीं सोनम कपूर भी कान आयोजन में तीसरी बार शिरकत करने जा रही हैं. वह 15 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगी और 16 मई को रेड कार्पेट पर वॉक करती दिखेंगी. सोनम ने कहा, "कान भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का उत्सव मना रहा है और मुझे इस आयोजन पर और इसका हिस्सा होने पर बेहद खुशी है."

सोनम को अपनी स्टाइलिश छवि के लिए जाना जाता है. फिल्म आयशा में उनके अभिनय को तो सराहा नहीं गया लेकिन हर सीन में उनकी एक अलग डिजाइनर ड्रेस ने सभी बड़े डिजाइनरों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया.

डिजायर्स आफ द हार्ट

फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से सुर्खियों में आईं फ्रीडा पिंटो भी कान फिल्म समारोह में हिस्सा लेंगी. फ्रीडा पिंटो ने कहा, "मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि कान जैसे वैश्विक मंच पर भारत को खूब महत्व मिल रहा है."

15 से 25 मई तक फ्रांस में चलने वाले बहुचर्चित कान फिल्म समारोह में भारत के निर्देशक राजेश राठी की फिल्म भी दिखायी जा रही है. फिल्म 'डिजायर्स आफ द हार्ट' अंग्रेजी में है और 17 मई को स्क्रीन की जाएगी. राजेश राठी ने बताया कि इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर और अर्चना गुप्ता के अलावा विदेशी कलाकार व्हेल लोरेन तथा एलिशिया मिनश्यू ने भी भूमिका निभायी है. राठी प्रसिद्ध फिल्म निदेशक जगमोहन मूंधड़ा के सहायक रह चुके हैं. उनकी यह फिल्म लास एंजेलिस फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का भी पुरस्कार पा चुकी है. प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में हुई है.

आईबी/एमजे (वार्ता)